तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया सामने, भाजपा ने लगाया यह गंभीर आरोप
नई दिल्ली, 27 नवम्बर। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के बीच भाजपा और कांग्रेस दिल्ली सरकार के घेरने में लगी है। इसी बीच, रविवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें जैन की सेल में जेल कर्मियों को साफ-सफाई करते हुए देखा जा रहा है।
वहीं, सत्येंद्र जैन को अपनी सेल में कुछ लोगों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि revoi.in इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जेलकर्मियों द्वारा सत्येंद्र जैन के बैरक की सफाई करने को लेकर सामने आए वीडियो को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने आरोप लगाया है कि जेल में जैन कि सेवा के लिए 10 लोगों को तैनात किया गया है।
Tihar Luxury Stay by @AamAadmiParty.
Housekeeping staff deployed for AAP minister @SatyendarJain who is lodged in jail for money laundering.
CM Arvind Kejriwal is not only protecting the corrupt, he is making sure that they are well looked after when in jail.
Wah re Aap! pic.twitter.com/ejJAzcuixw
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) November 27, 2022
उल्लेखनीय है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक के बाद एक प्रसारित हो रहे सीसीटीवी वीडियो आम आदमी पार्टी को असहज कर रहे हैं। मसाज के बाद खाना खाते हुए जैन का वीडियो प्रसारित होने के बाद भाजपा और कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। इस बीच शनिवार को एक और वीडियो प्रसारित हुआ था, जो 12 सितंबर का है। इसमें जैन जेल नंबर सात के तत्कालीन अधीक्षक अजीत कुमार से सेल में बातचीत करते नजर आ रहे हैं।