1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. फीफा विश्व कप : लियोनेल मेसी के गोल से अर्जेंटीना ने मेक्सिको को हराया, चैंपियन फ्रांस नॉकआउट दौर में
फीफा विश्व कप : लियोनेल मेसी के गोल से अर्जेंटीना ने मेक्सिको को हराया, चैंपियन फ्रांस नॉकआउट दौर में

फीफा विश्व कप : लियोनेल मेसी के गोल से अर्जेंटीना ने मेक्सिको को हराया, चैंपियन फ्रांस नॉकआउट दौर में

0
Social Share

दोहा, 27 नवम्बर। अपने स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के गोल से दो बार के पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना ने मेक्सिको को 2-0 से हराकर फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की और ग्रुप सी से नॉकआउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीद जीवंत रखी। वहीं मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने डेनमार्क को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ ग्रुप डी से नॉकआउट में जगह सुरक्षित कर ली है।

अल दाएन शहर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में मेसी ने एंजेल डि मारिया के पास पर 64वें मिनट में 25 यार्ड की दूरी से गोल दागा। उनका यह टूर्नामेंट का दूसरा और कुल 93वां अंतरराष्ट्रीय गोल है। उन्होंने सऊदी अरब के खिलाफ भी पेनल्टी पर गोल दागा था। टीम की ओर से दूसरा गोल स्थानापन्न खिलाड़ी एंजो फर्नांडिस ने 87वें मिनट में किया।

पोलैंड के खिलाफ भी अर्जेंटीना को जीत की दरकार

अर्जेंटीना को पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। बुधवार को पोलैंड के खिलाफ होने वाले अंतिम ग्रुप मैच से पहले अर्जेंटीना की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही है और नॉकआउट में जगह बनाने के लिए उसे संभवत: एक और जीत दर्ज करनी होगी।

सऊदी अरब को हराकर पोलैंड ग्रुप सी में शीर्ष पर

वहीं पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराकर चार अंकों के साध ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। उसका पहला मैच मेक्सिको के साथ गोलरहित बराबरी पर छूटा था। मेक्सिको की टीम अंतिम मैच सऊदी अरब से खेलेगी।

मेसी ने रोनाल्डो और हमवतन मैरोडोना की बराबरी की

35 वर्षीय मेसी संभवत: अपना अंतिम विश्व कप खेल रहे हैं और यही एक बड़ा टूर्नामेंट है, जिसका वह खिताब नहीं जीत पाए हैं। मेरी का यह विश्व कप में आठवां गोल था। उनके प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी विश्व कप में आठ ही गोल दागे हैं जबकि अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो मैराडोना के नाम पर भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इतने ही गोल दर्ज हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि पेले और मैराडोना की तरह खेल के महानतम खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने के लिए मेसी को विश्व कप जीतने की जरूरत है। मेक्सिको के खिलाफ जीत की बदौलत मेसी की यह उम्मीद अब भी बरकरार है।

फ्रांस की जीत में एम्बापे के दोनों गोल

उधर राष्ट्रीय राजधानी के स्टेडियम 974 में किलियन एम्बापे के दो गोलों की मदद से मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने डेनमार्क को 2-1 से हराया और ग्रुप सी में शीर्षस्थ रहते हुए अंतिम 16 में जगह बना ली। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त देने वाले फ्रांस के लिए एम्बापे ने 61वें व 86वें मिनट में दोनों गोल किए जबकि डेनमार्क का इकलौता गोल आंद्रेस क्रिस्टियांसन ने किया।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को 1-0 से हराकर स्वयं को दौड़ में बनाए रखा। पहले मैच में डेनमार्क और ट्यूनीशिया की टक्कर गोलरहित बराबरी पर छूटी थी। ग्रुप में फ्रांस के छह अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। अब फ्रांस की ट्यूनीशिया और ऑस्ट्रेलिया की डेनमार्क से टक्कर होगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code