सीमित ओवरों की क्रिकेट में टीम इंडिया का एक और क्लीन स्वीप, टी20 में लगातार 12वीं जीत से विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
धर्मशाला, 27 फरवरी। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर की लगातार तीसरी नाबाद अर्धशतकीय पारी (73 रन, 45 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) की मदद से भारत ने रविवार की रात यहां श्रीलंका को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 19 गेंदों के शेष रहते छह विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
शनाका के तूफानी पचासे के बावजूद श्रीलंकाई टीम 146 रनों तक ही पहुंच सकी
एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 74 रन, 38 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) के तूफानी अर्धशतक और उनकी चमिका करुणारत्ने (नाबाद 12) के साथ छठे विकेट के लिए सिर्फ 47 गेंदों पर 86 रनों की अविजित साझेदारी की बदौलत 20 ओवरों में पांच विकेट पर 146 रन बनाए थे। लेकिन भारत ने 16.5 ओवरों में ही चार विकेट खोकर 148 रन बना लिए।
CHAMPIONS #TeamIndia 🎉@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/Zkmho1SJVG
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
इसके साथ ही रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में लगातार तीसरा और सीमित ओवरों की सीरीज में लगातार चौथा क्लीन स्वीप हासिल किया। दो माह पूर्व न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में कीवियों का सूपड़ा साफ करने के बाद भारत ने घरेलू मैदान पर ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन-तीन मैचों की एक दिनी सीरीज व टी20 सीरीज भी इसी अंतर से अपने नाम की थी और अब श्रीलंका को धोकर रख दिया।
भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी20 मैच का स्कोर कार्ड
इसी क्रम में भारत ने टी20 में लगातार 12वीं जीत के साथ अफगानिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। भारत और श्रीलंका की टीमें अब अब अगले माह दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। पहला टेस्ट मोहाली में चार से आठ मार्च तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में होगा।
That's that from the final T20I.#TeamIndia win by 6 wickets to complete a clean sweep 3-0 against Sri Lanka.
Scorecard – https://t.co/gD2UmwjsDF #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/er1AQY6FmL
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
‘मैन ऑफ द सीरीज‘ अय्यर ने 3 मैचों में नाबाद रहते हुए 204 रन ठोके
‘मैन ऑफ द मैच’ के साथ ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का भी पुरस्कार ले उड़े श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने सीरीज के तीनों मैचों में नाबाद रहते हुए 204 रन बनाए, जो ख़ुद में एक रिकॉर्ड है। लखनऊ में नाबाद 57 रनों की पारी खेलने वाले अय्यर शनिवार को यहीं (धर्मशाला) दूसरे मैच में नाबाद 74 रन बनाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे।
कमजोर लक्ष्य के सामने कप्तान रोहित शर्मा (5) लगातार दूसरे मैच में नहीं चल सके और छह रनों के कुल योग पर चलते बने। तीसरे क्रम पर उतरे अय्यर ने संजू सैमसन (18) के साथ 45 रनों की साझेदारी की। फिर दीपक हूडा (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन और रवींद्र जडेजा (नाबाद 22 रन, 15 गेंद, तीन चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 27 गेंदों पर 45 रनों की त्वरित व अविजित साझेदारी से दल की जीत की औपचारिकता पूरी की।
60 रनों पर ही लौट गई थी आधी श्रीलंकाई टीम
इससे पहले श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और 13वें ओवर की पहली गेंद तक उसके पांच विकेट मात्र 60 रन पर गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद शनाका ने कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए नाबाद अर्धशतक ठोका और दल को डेढ़ सौ के करीब पहुंचाया। श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवरों में 68 रन जोड़े। विकेटकीपर दिनेश चांदीमल ने 27 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से वेश खान ने 23 रन पर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।