1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. कल्याण सिंह के निधन से गरीबों और पिछड़ों ने अपना एक हितचिंतक गंवा दिया : अमित शाह
कल्याण सिंह के निधन से गरीबों और पिछड़ों ने अपना एक हितचिंतक गंवा दिया : अमित शाह

कल्याण सिंह के निधन से गरीबों और पिछड़ों ने अपना एक हितचिंतक गंवा दिया : अमित शाह

0
Social Share

अलीगढ़, 23 अगस्त। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अलीगढ़ जिले की अतरौली तहसील स्थित भाजपा के कद्दावर नेता कल्याण सिंह के पैतृक गांव जाकर दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

नरौरा में गंगा किनारे अंतिम संस्कार के पूर्व अतरौली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रखा गया था, जहां अमित शाह के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह, प्रहलाद पटेल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई बड़ी हस्तियों ने लोकप्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी।

अमित शाह ने कहा, ‘कल्याण सिंह जी का निधन भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके जाने से हमारी पार्टी ने अपना एक दिग्गज और हमेशा संघर्षरत रहने वाला नेता खोया है और देशभर, विशेषकर उत्तर प्रदेश के गरीबों और पिछड़ों ने अपना एक हितचिंतक गंवाया है।

राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए सत्ता त्यागने में उन्होंने तनिक भी नहीं सोचा

शाह ने कहा कि कल्याण सिंह जी श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के एक बड़े नेता रहे और इस आंदोलन के लिए सत्ता त्यागने में उन्होंने तनिक भी नहीं सोचा। जब श्री रामजन्मभूमि का शिलान्यास हुआ, उसी दिन बाबूजी से बात हुई थी और उन्होंने बड़े हर्ष और संतोष के साथ कहा था कि उनके जीवन का लक्ष्य आज पूरा हो गया है। उनका पूरा जीवन उत्तर प्रदेश के विकास व गरीबों को समर्पित रहा और वह इस राज्य को देश का सबसे अच्छा प्रदेश बनाने के लिए सदैव कार्यरत रहे।

बाबूजी का संघर्ष सदैव प्रेरणादायक रहेगा

गृह मंत्री ने कहा, ‘कल्याण सिंह जी का एक बहुत ही गरीब तबके से उठकर इतना बड़ा नेता बनना, विचारधारा के लक्ष्यों के लिए जीवनभर संघर्षरत रहना, समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए हमेशा अपने आप को समर्पित रखना, ये सब हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक रहेगा।’

अमित शाह ने कहा, ‘बाबूजी के जाने से राजनीतिक नभ में, विशेषकर हमारी पार्टी के लिए, एक बड़ी रिक्तता आई है और इस रिक्तता को लंबे समय तक भर पाना बहुत मुश्किल होगा। काफी समय से सक्रिय राजनीति में न रहते हुए भी जिस प्रकार का जनसैलाब बाबूजी को श्रद्धांजलि देने के लिए आया है, विशेषकर युवाओं की संख्या, ये यही बताता है कि उनके जीवन ने उत्तर प्रदेश के सार्वजनिक जीवन पर एक गहरी छाप छोड़ी है।

उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता, बाबूजी को हृदय से श्रद्धांजलि देते हैं और उत्तर प्रदेश के गरीब व पिछड़ों के जीवन के उत्कर्ष के लिए हम सब संघर्षरत रहेंगे। ईश्वर कल्याण सिंह जी की आत्मा को शांति प्रदान करे और आने वाली कई पीढ़ियों तक उनका जीवन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बने।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code