1. Home
  2. हिंदी
  3. बॉलीवुड
  4. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 : अजय देवगन और साउथ स्टार सूर्या ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 : अजय देवगन और साउथ स्टार सूर्या ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 : अजय देवगन और साउथ स्टार सूर्या ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

0
Social Share

नई दिल्ली, 22 जुलाई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और दक्षिण के सुपरस्टार सूर्या ने शुक्रवार को यहां घोषित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के तहत सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवॉर्ड पर संयुक्त रूप से अपना नाम लिखाया है। अजय देवगन को यह अवॉर्ड फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ और सूर्या को उनकी तमिल फिल्म Soorarai Pottru के लिए मिला।

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2022 की सूची में कई श्रेष्ठ फिल्मों को शामिल किया गया था। इनमें सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru बड़ी विजेता साबित हुई। वहीं संजय दत्त की फिल्म तुसलीदास जूनियर ने भी बेस्ट हिन्दी फिल्म का अवॉर्ड जीता।

इस वर्ष लगभग 300 फीचर फिल्में और 150 नॉन फीचर में भेजी गई थीं। इनमें 30 अलग-अलग भाषाओं की फिल्में शामिल थीं। फिल्ममेकर विपुल शाह इस वर्ष 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की 10 मेंबर्स की जूरी को लीड कर रहे हैं। दो वर्ष इस अवॉर्ड फंक्शन को दिल्ली में आयोजित किया गया। पिछले वर्ष कोरोना के चलते ऑनलाइन विजेताओं के नामों का एलान कर दिया गया था, लेकिन सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था।

नेशनल अवॉर्ड जीतकर बेहद खुश हूं, सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं – देवगन

इस बीच नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद अजय देवगन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं तानाजी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतकर बेहद खुश हूं। मेरे साथ सूर्या ने अपनी फिल्म Soorarai Pottru के लिए अवॉर्ड जीता। मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरी क्रिएटिव टीम, दर्शक और मेरे फैंस। मैं अपने माता-पिता का आभारी हूं और भगवान का शुक्रिया करता हूं। मेरी तरफ से सभी विजेताओं को शुभकामनाएं।’

नेशनल फिल्म अवार्ड्स के अन्य विजेता इस प्रकार रहे –

  • बेस्ट एक्ट्रेस – एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को फिल्म Soorarai Pottru के लिए।
  • बेस्ट फीचर फिल्मसूर्या और अपर्णा की फिल्म Soorarai Pottru. इस वर्ष यही फिल्म सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी है।
  • बेस्ट स्क्रीनप्लेSoorarai Pottru.
  • बेस्ट हिन्दी फिल्म – राजीव कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘तुसलीदास जूनियर’। इसके डायरेक्टर मृदुल तुलसीदास थे। मृदुल ने ही इस फिल्म को लिखा और बनाया है। वहीं इस फिल्म के एक्टर वरुण बुद्धा देव को फीचर के स्पेशल मेंशन में अपने बढ़िया काम के लिए अवॉर्ड दिया गया है।
  • बेस्ट लिरिक्स – गीतकार मनोज मुंतशिर को फिल्म ‘सायना’ के लिए।  
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – बीजू मेनन को मलायलम फिल्म AK Ayyappanum Koshiyum के लिए।
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली को तमिल फिल्म Sivaranjiniyum Innum Sila Pengalum के लिए।
  • बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होल्सम एंटरटेनमेंट – फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’।
  • बेस्ट डायरेक्शन डायरेक्टर Sachy की मलयालम फिल्म Ayyappanum Koshiyum.
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’। डायरेक्टर ओम राउत ने इस फिल्म को बनाया था।
  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – राहुल देशपांडे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code