1. Home
  2. राज्य
  3. दिल्ली
  4. बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों की वायु गुणवत्ता, आने वाले दिनों में और बिगड़ेगी स्थिति
बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों की वायु गुणवत्ता, आने वाले दिनों में और बिगड़ेगी स्थिति

बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों की वायु गुणवत्ता, आने वाले दिनों में और बिगड़ेगी स्थिति

0
Social Share

नोएडा/नई दिल्ली, 27 दिसंबर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोगों को फिलहाल प्रदूषण से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। आंकड़ों के अनुसार कई स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से अत्यंत खतरनाक माना जाता है। नोएडा की बात करें तो सेक्टर-1 में एक्यूआई 410 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

वहीं, सेक्टर-116 में एक्यूआई 386, सेक्टर-125 में 367 और सेक्टर-62 में 347 रिकॉर्ड किया गया। ये सभी आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि नोएडा के अधिकांश हिस्से गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इस स्तर का प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए अत्यधिक जोखिम भरा है। दिल्ली में भी हालात कुछ बेहतर नहीं हैं। विवेक विहार में एक्यूआई 422 दर्ज किया गया, जो सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में शामिल है। इसके अलावा, शादिपुर में एक्यूआई 408, रोहिणी में 406, वजीरपुर में 398, आर.के. पुरम में 367, सोनिया विहार में 366, सिरीफोर्ट में 364, पूसा (डीपीसीसी) में 361, पूसा में 327 और श्री अरबिंदो मार्ग में 315 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।

राजधानी के लगभग सभी प्रमुख इलाकों में हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है। गाजियाबाद में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वसुंधरा क्षेत्र में एक्यूआई 428 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी से भी ऊपर है। लोनी में एक्यूआई 391, संजय नगर में 375 और इंदिरापुरम में 349 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। इससे साफ है कि पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक समान रूप से खतरनाक बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। 27 और 28 दिसंबर को सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

इन दिनों अधिकतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, जिससे प्रदूषण और कोहरे का असर और गहरा होगा। 29 दिसंबर को भी मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का अनुमान है, हालांकि उस दिन फिलहाल कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है। घना कोहरा, कम हवा की गति और गिरता तापमान मिलकर प्रदूषकों को वातावरण में ही फंसा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक तेज हवा या बारिश नहीं होती, तब तक प्रदूषण से राहत मिलना मुश्किल है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code