1. Home
  2. राज्य
  3. गोरखपुर में व्यापारियों से संवाद के बाद बोले सीएम योगी- जीएसटी सुधार से बढ़ेगा उत्पादन, होगा रोजगार सृजन
गोरखपुर में व्यापारियों से संवाद के बाद बोले सीएम योगी- जीएसटी सुधार से बढ़ेगा उत्पादन, होगा रोजगार सृजन

गोरखपुर में व्यापारियों से संवाद के बाद बोले सीएम योगी- जीएसटी सुधार से बढ़ेगा उत्पादन, होगा रोजगार सृजन

0
Social Share

गोरखपुर, 22 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी सुधारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देशवासियों को दीपावली का उपहार बताते हुए जीएसटी की घटी दरों को रोजगार बढ़ाने में सहायक बताया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को जीएसटी रिफॉर्म पर जन जागरण पदयात्रा और व्यापारियों से संवाद करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि शारदीय नवरात्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जीएसटी की घटी दरें पूरे देश में लागू कर दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि जीएसटी कम होने से आम उपभोक्ता की क्रय शक्ति बढ़ेगी। क्रय शक्ति बढ़ने से मांग बढ़ेगी। मांग से खपत, खपत से उत्पादन बढ़ेगा और उत्पादन बढ़ने से नया रोजगार सृजन भी होगा। जीएसटी में यह अब तक सबसे बड़ा रिफॉर्म है। कई वस्तुओं और सेवाओं में कर की दरों को पांच प्रतिशत या शून्य पर ला दिया गया है। जीवनरक्षक दवाओं को करमुक्त कर दिया गया है जबकि अन्य दवाओं पर कर की दर को घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।

उन्होने कहा कि किसानों के लिए जीएसटी पांच प्रतिशत या शून्य कर दी गई है। शिक्षण सामग्री पर कर की दर को बारह से शून्य कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी एक है लेकिन इसके लाभ अनेक हैं। जीएसटी रिफॉर्म अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे। क्रयशक्ति बढ़ने से आम ग्राहक उल्लास और उमंग से पर्व.त्योहार मनाएगा। बाजार में मजबूती आने से खपत और उत्पादन बढ़ने का सकारात्मक असर रोजगार पर पड़ेगा। उन्होंने व्यापक जनहित में जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया।

योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों और ग्राहकों से की बात

मुख्यमंत्री योगी माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों का प्रचार करने गोरखपुर की सड़कों पर निकले और झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक पैदल चलते हुए व्यापारियों व ग्राहकों से बातचीत की। आदित्यनाथ ने व्यापारियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि जीएसटी दरों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने स्टाइल बाजार में जाकर संशोधित कर दरों का एक स्टिकर चिपकाया और इसके प्रभावों पर चर्चा की।

उन्होंने दुकान मालिक को गुलाब का फूल देते हुए कहा, ”कपड़ों पर जीएसटी 12 से घटाकर पांच प्रतिशत करने से आपका बाजार मजबूत होगा। ग्राहकों को यह लाभ जरूर मिलना चाहिए।” आदित्यनाथ ने न्यू स्वीट्स पैलेस और गीता होलसेल मार्ट में दुकानदारों से बात की। इस दौरान विक्रेताओं ने उन्हें बताया कि उन्होंने जीएसटी दरों में संशोधन के बाद लागू कम दरों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। एक मेडिकल स्टोर पर उन्हें बताया गया कि जीवन रक्षक दवाएं अब कर-मुक्त हैं और कई दवाओं पर सिर्फ पांच प्रतिशत कर लगता है।

इस दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पर फूल बरसाए और ‘घटती जीएसटी, बढ़ता व्यापार, धन्य मोदी सरकार’ के नारे लगाए। मुख्यमंत्री ने स्टिकर भी बांटे और व्यापारियों से ‘गर्व से स्वदेशी’ वाले पोस्टर लगाने की अपील की। आदित्यनाथ ने इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी की कम दरें न सिर्फ उपभोक्ताओं पर बोझ कम करेंगी, बल्कि मांग, उत्पादन व रोजगार भी बढ़ाएंगी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code