1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. 23.75 करोड़ मिलने के बाद वेंकटेश अय्यर बोले – ‘केकेआर की कप्तानी मिली तो मैं इसे सहर्ष स्वीकार कर लूंगा’
23.75 करोड़ मिलने के बाद वेंकटेश अय्यर बोले – ‘केकेआर की कप्तानी मिली तो मैं इसे सहर्ष स्वीकार कर लूंगा’

23.75 करोड़ मिलने के बाद वेंकटेश अय्यर बोले – ‘केकेआर की कप्तानी मिली तो मैं इसे सहर्ष स्वीकार कर लूंगा’

0
Social Share

जेद्दा (सऊदी अरब), 24 नवम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा 23.75 करोड़ में खरीदे जाने से खुश हरफनमौला वेंकटेश अय्यर ने रविवार को कहा कि टीम की कप्तानी मिली तो वह इस चुनौती को सहर्ष स्वीकार करना चाहेंगे।

पंत व श्रेयस के बाद आईपीएल के तीसरे महंगे खिलाड़ी बने वेंकटेश

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया के लिए अब तक नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो वनडे मैच खेल चुके वेंकटेश अय्यर इस मेगा नीलामी में ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जाएंट्स, 27 करोड़ रुपये) और श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स, 26.75 करोड़ रुपये)  के तीसरी सबसे महंगी खरीद बन गए।

दिलचस्प यह रहा कि शाहरुख खान की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी में 2024 के अपने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को बरकरार नहीं रखने का फैसला किया और उनकी जगह दूसरे अय्यर वेंकटेश को टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च की।

इस खरीद से खुश वेंकटेश ने कहा, ‘मुझे नितीश राणा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था, वह जब चोटिल हुए थे, तब मैं टीम का उप कप्तान था। मैंने हमेशा माना है कि कप्तानी सिर्फ एक पद है। टीम का नेतृत्व एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है, जहां हर किसी को लगे कि वे इस टीम के लिए खेल सकते हैं और योगदान दे सकते हैं। यदि जिम्मेदारी दी जाती है, तो इसे स्वीकार करने में मुझे बहुत खुशी होगी। हमारा लक्ष्य एक साथ मिलकर चैम्पियनशिप का बचाव करना और अपना विजयी अभियान जारी रखना होगा। मुझे अपनी टीम में चुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’

‘केकेआर की टीम का फिर से हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं

वेंकटेश ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो मेरे पास शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं केकेआर की टीम का फिर से हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। केकेआरके कोच (चंद्रकांत पंडित) मेरे मध्य प्रदेश के कोच भी थे। हम इस बारे में चर्चा कर रहे थे कि केकेआर में वापस आने को लेकर मैं कितना नर्वस महसूस कर रहा था। लेकिन यह फ़्रैंचाइजी के चैम्पियनशिप जीतने और खिलाड़ियों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने का संदेश है और यह दिखाता है कि वे अपने खिलाड़ियों को कितना महत्व देते हैं। मैं केकेआर के लिए फिर से खेलने को लेकर उत्साहित हूं और खुश हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा जताया है।’

दरअसल, केकेआर, राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ उन दो फ़्रैंचाइजी में शामिल थी, जो मेगा नीलामी में बिना किसी राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प के आई थी। शायद इसी कारण KKR ने अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखने के लिए वेंकटेश अय्यर के लिए अप्रत्याशित रूप से 23.75 करोड़ रुपये ख़र्च कर दिए। लेकिन ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और क्विंटन डी कॉक पर कुल 5.60 करोड़ रुपये खर्च कर गत चैम्पियनों ने वेंकटेश के लिए भारी रकम चुकाने के बावजूद अच्छा ‘संतुलन’ बना लिया।

केकेआर ने गत विजेता टीम के 10 में नौ खिलाड़ी बरकरार रखे

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नराइन, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन करने और एनरिच नॉर्किया को खरीदने के साथ केकेआर ने IPL 2024 जीतने वाली टीम के 10 में से नौ खिलाड़ी अपने पास रख लिए हैं।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने वेंकटेश पर खर्च करने के बारे में कहा, ‘नीलामी ऐसी ही होती है। आखिरकार यह उस खिलाड़ी के बारे में है, जिसे आप अपनी टीम और सेटअप में लाना चाहते हैं। निश्चित रूप से कीमतों का एक मतलब होता है और वे आपको हमेशा चौंकाती हैं। जब पर्स की सीमा (पिछली नीलामी के 100 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 120 करोड़ रुपये) बढ़ती है, तो खिलाड़ियों की क़ीमतें भी बढ़ती हैं। हमारे लिए मुख्य कोर को बनाए रखना महत्वपूर्ण था। हमने छह खिलाड़ियों को बनाए रखा और 2-3 खिलाड़ियों को फिर से टीम में शामिल किया। वेंकटेश के मामले में हम ऐसी स्थिति में नहीं आना चाहते थे, जहां हम उन्हें वापस टीम में नहीं ला पाएं। अगर आप क्विंटन डिकॉक (3.60 करोड़ रुपये) और नॉर्ख़िए (6.50 करोड़ रुपये) को देखें, तो इसके कारण हमें अच्छा संतुलन मिला।”

पहले दिन 10 टीमों ने 467.95 करोड़ खर्च कर 72 खिलाड़ी खरीदे

इस बीच IPL मेगा नीलामी के पहले दिन रविवार को 84 खिलाड़ियों की नीलामी हुई। 10 टीमों ने 72 खिलाड़ी खरीदे और इन पर 467.95 करोड़ खर्च किए। अब सोमवार को अपराह्न 3.30 बजे दूसरे दिन की नीलामी शुरू होगी। 493 क्रिकेटरों पर बोली लगाई जाएगी, जिनमें 132 खरीदे खरीदे जाएंगे। 10 फ्रेंचाइजी के पास 174 करोड़ की रकम बाकी है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code