एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई आसिफ की पड़ोसियों ने की हत्या, पत्नी का दावा- ‘साजिश के तहत…’
नई दिल्ली, 8 अगस्त। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई मुहम्मद आसिफ कुरैशी रात धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया। आसिफ निजामुद्दीन इलाके में स्थित अपने घर के बाहर ही खड़े थे, जब उनपर यह हमला हुआ। हत्या का आरोप आसिफ के पड़ोसी गौतम और उज्जवल पर लगा है। बताया गया कि घर के बाहर खड़ी स्कूटी हटाने को लेकर छिड़े छोटे से विवाद में आसिफ की हत्या की गई है। अब इस मामले में उनकी पत्नी ने पड़ोसियों पर बड़ा आरोप लगाया है।
एर न्यूज एजेंसी से बात करते हुए पत्नी ने कहा, “मेरे पति को जान- बूझकर, सोच समझकर साजिश के तहत मारा गया है। ये लोग पहले भी मेरे पति आसिफ कुरैशी से लड़ाई करते थे।” पत्नी ने बताया कि आसिफ पड़ोसियों से भाई बोलकर प्यार से बात कर रहे थे, लेकिन पड़ोसी उन्हें गाली देते थे। आसिफ को उन्होंने गुस्से में मारा-पीटा था।
- प्यार से बात कर रहे थे आसिफ, फिर भी भड़के पड़ोसी
पत्नी ने बताया कि गुरुवार रात 9.00 या 9.30 बजे के बीच की बात होगी। घर में आसिफ और उनकी पत्नी खाना खाने के लिए जा रहे थे। तभी गेट पर पड़ोस के एक लड़के ने स्कूटी लगा दी। आसिफ ने कहा कि भाई स्कूटी थोड़ा आगे बढ़ाकर लगा दो, क्योंकि घर में महिला हैं और उनके पैर में रॉड पड़ी है। चोट लग सकती है।
यह बात सुनते ही पड़ोसी गुस्से में गंदी-गंदी गालियां देने लगा और कहने लगा कि नीचे आकर बताता हूं। फिर वह नीचे आया और आसिफ के सीने में किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। उसकी बिल्डिंग के और भी लोग आ गए और आसिफ से बदतमीजी करने लगे। आसिफ कुरैशी अकेले थे। उनके सीने से खून निकलने लगा।
- पत्नी ने देवर को फोन कर बुलाया था
इस बीच आसिफ की पत्नी ने तुरंत अपने देवर जावेद को फोन किया और फौरन आने को कहा। आसिफ के भाई जावेद घर पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां जाकर पता चला कि आसिफ कुरैशी की मौत हो चुकी है।
