1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : अभिषेक शर्मा का तूफानी पचासा, SRH के हाथों पस्त LSG भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
आईपीएल-18 : अभिषेक शर्मा का तूफानी पचासा, SRH के हाथों पस्त LSG भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

आईपीएल-18 : अभिषेक शर्मा का तूफानी पचासा, SRH के हाथों पस्त LSG भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

0
Social Share

लखनऊ, 19 मई। इसमें कोई शक नहीं कि सलामी बल्लेबाजों – मिचेल मार्श (65 रन, 39 गेंद, चार छक्के, छह चौके) व एडेन मार्करम (61 रन, 38 गेंद, चार छक्के, चार चौके) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को धांसू शुरुआत दी थी और फिर निकोलस पूरन (45 रन, 26 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ने भी तेज हाथ दिखाते हुए मेजबानों को बड़ा स्कोर प्रदान किया था।

प्लेऑफ के अंतिम स्थान की लड़ाई अब MI DC के बीच सिमटी

लेकिन इन सबपर भारी पड़े अभिषेक शर्मा (59 रन, 20 गेंद, छह छक्के, चार चौके), जिनके बल्ले से सिर्फ 18 गेंदों पर निकले तूफानी पचासे ने न सिर्फ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 से पहले ही बाहर हो चुके सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को छह विकेट की रोमांचक जीत दिला दी वरन एलएसजी को भी प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। यानी अब प्लेऑफ के शीर्ष चार में बचे हुए आखिरी स्थान की लिए लड़ाई मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच सिमट चुकी है।

मिचेल मार्श व मार्करम ने 63 गेंदों पर ठोके थे 115 रन

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एलएसजी ने मौजूदा सत्र के अपने 12वें मैच में शानदार शुरुआत की, जिसमें मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने 11 रन प्रति ओवर की दर से 63 गेंदों पर ही 115 रन ठोक दिए थे। लेकिन सनराइजर्स के गेंदबाजों ने पुरानी गेंद का चतुराई से इस्तेमाल करते हुए मेजबानों को सात विकेट पर 205 रनों तक सीमित कर दिया। जवाब में ओपनर अभिषेक शर्मा की छक्कों की झड़ी वाली विद्युतीय फिफ्टी और हेनरिक क्लासेन (47 रन, 28 गेंद, एक छक्का, चार चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से मेहमानों ने 18.2 ओवरों में चार विकेट पर 206 रन बना लिए।

जब यह मैच शुरू हुआ तो SRH पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुका था, लेकिन उसने दिखा दिया कि ट्रैविस हेड के बिना भी, जो कोविड-19 के कारण भारत लौटने में देरी के कारण इस मैच से चूक गए, उसकी बल्लेबाजी लाइन-अप शक्तिशाली बनी हुई है। इस परिणाम से एसआरएच 12 मैचों में चौथी जीत से नौ अंक लेकर आठवें स्थान पर है जबकि उससे एक पायदान ऊपर एलएसजी के 12 मैचों में सातवीं पराजय के बाद 10 अंक हैं। लखनऊ अब अपने अंतिम दोनों मैच में जीत के बावजूद अधिकतम 14 अंक बटोर सकेगा जबकि एमआई (14 अंक) व डीसी (13 अंक) को अभी दो-दो मैच खेलने हैं।

अभिषेक व किशन के बीच 35 गेंदों पर 82 रनों की भागीदारी

दरअसल, बड़े लक्ष्य के सामने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक की छह छक्कों वाली विस्फोटक अर्धशतकीय पारी से उनके साथी बल्लेबाजों का काम आसान हो गया, जिन्होंने ईशान किशन (35 रन, 28 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ दूसरे विकेट के लए सिर्फ 35 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी कर दी थी। फिर क्लासेन और कामिंडु मेंडिस (32 रन, 21 गेंद, तीन चौके) ने भी तेज हाथ दिखाए और सनराइजर्स ने 10 गेंदों के शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व LSG की बल्लेबाजी एक बार फिर अपने बड़े तीन खिलाड़ियों – मार्श, मार्करम व पूरन पर अत्यधिक निर्भर थी। इन्हें छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पहले 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 108 रन बनाने वाली टीम अंतिम 10 ओवरों में 7 विकेट पर 97 रन ही जोड़ सकी।

मंगलवार का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code