1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. बृजभूषण शरण के सांसद प्रत्याशी बेटे करण भूषण के काफिले की कार ने 3 को रौंदा, 2 चचेरे भाइयों की मौत, महिला गंभीर
बृजभूषण शरण के सांसद प्रत्याशी बेटे करण भूषण के काफिले की कार ने 3 को रौंदा, 2 चचेरे भाइयों की मौत, महिला गंभीर

बृजभूषण शरण के सांसद प्रत्याशी बेटे करण भूषण के काफिले की कार ने 3 को रौंदा, 2 चचेरे भाइयों की मौत, महिला गंभीर

0
Social Share

 

गोंडा, 29 मई। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया, जब स्थानीय सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया और सड़क के किनारे जा रही एक महिला को भी टक्कर मार दी। कार की टक्‍कर से गंभीर रूप से घायल दो चचेरे भाइयों – रेहान व शहजाद और सीता देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्‍टर ने रेहान व शहजाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं सीता देवी को गोंडा मेडिकल कालेज रेफर के लिए किया गया है।

कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग स्थित छतईपुरवा गांव के पास हुए हादसे के बाद माहौल गरम हो उठा। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, चक्का जाम और युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई। काफी जद्दोजहद और मान मनौव्वल के बीच पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।

आक्रोशित ग्रामीणों ने हुजूरपुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा। उग्र भीड़ ने मौके पर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी फूंकने का प्रयास किया। फॉर्च्यूनर पर पुलिस एस्‍कॉर्ट लिखा था। वाहन नंदिनी एजुकेशन इंस्टीट्यूट के नाम से दर्ज है।

फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। लोगों के उग्र होने की स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और उग्र लोगों को किसी तरह शांत कराया।

हादसे में मृत रेहान की मां चंदा बेगम की तरफ से कोतवाली में तहरीर दी गई है। तहरीर में फॉर्च्यूनर वाहन संख्या यूपी 32 एच डब्लू 1800 का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क से दाहिनी तरफ आ गया और बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों भाइयों की मौत हो गई।

वहीं प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। मामले में काररवाई की जा रही है।

काफिले में शामिल होने जा रहा था वाहन 

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार करण भूषण सिंह 10-12 गाड़ियों अपने काफिले के साथ बहराइच की तरफ जा रहे थे। उनके वाहनों का काफिला आगे निकल चुका था। स्कॉर्ट का वाहन पीछे छूट गया था, जो काफिले में शामिल होने के लिए जा रहा था। रास्ते में छतईपुरवा गांव के पास फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार रेहान व शहजाद के साथ ही सड़क पार कर रही सीतादेवी को ठोकर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए।

एक दिन पहले ही सऊदी से घर आए थे शहजाद

विडम्बना देखिए कि शहजाद मंगलवार की शाम को एक वर्ष बाद सऊदी से घर आए थे। सुबह चचेरे भाई रेहान के साथ कर्नलगंज दवा लेने जा रहे थे। परिवारीजन को क्या पता था कि अब वह वापस नहीं आएंगे। मां व परिवारीजन का रो-रोकर हाल बेहाल है। गांव के लोग घटना से स्तब्ध है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code