1. Home
  2. कारोबार
  3. Share Market : शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 343 अंक उछला, निफ्टी 25700 के पार
Share Market : शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 343 अंक उछला, निफ्टी 25700 के पार

Share Market : शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 343 अंक उछला, निफ्टी 25700 के पार

0
Social Share

मुंबई, 16 जनवरी। भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज के सत्र में सकारात्मक रुख के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 343.44 अंक चढ़कर 83,726.15 अंक पर और एनएसई निफ्टी 77.65 अंक की बढ़त के साथ 25,743.25 अंक पर पहुंच गया। इंफोसिस निफ्टी का टॉप गेनर बना। कंपनी द्वारा गाइडेंस बढ़ाए जाने के बाद आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। वहीं एंजेल वन और 360वन (360 One) के नतीजों के बाद कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में भी मजबूती दर्ज की गई।

कंपनी के नतीजों की घोषणा के बाद इंफोसिस के शेयरों में 4% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से आईटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस के शेयर में करीब पांच प्रतिशत का उछाल आया। टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और एचसीएल टेक के शेयर में भी तेजी रही। वहीं इटर्नल, भारती एयरटेल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे।

मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के अवकाश के मद्देनजर गुरुवार को शेयर बाजार बंद थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.61 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,781.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशियाई बाज़ार

एशियाई बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख दिखा। जापान में Nikkei 225 और व्यापक Topix इंडेक्स दोनों क्रमशः 0.41% और 0.42% गिरकर नीचे चले गए। दक्षिण कोरियाई बाज़ार में भी बंटा हुआ रुख देखने को मिला, कोस्पी में 0.3% की बढ़त हुई जबकि छोटा कोस्डेक 0.21% फिसल गया। ऑस्ट्रेलिया में S&P/ASX 200 0.22% की बढ़त के साथ उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code