ईरान में हिंसक प्रदर्शन के बीच मौतों का सिलसिला जारी, अब तक 2571 लोगों की मौत
नई दिल्ली, 14 जनवरी। ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ काररवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,571 हो गई है। अमेरिका की एक मानवाधिकार संस्था ने ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी’ ने बुधवार को ये आंकड़े जारी किए।
यह एजेंसी हाल के वर्षों में हुई हिंसक घटनाओं के दौरान सटीक जानकारी देने के लिए जानी जाती रही है और ईरान में मौजूद अपने समर्थकों के जरिए सूचनाओं का सत्यापन करती है।
संस्था ने कहा कि मरने वालों में 2,403 प्रदर्शनकारी हैं और 147 सरकारी कर्मी हैं। मारे गए लोगों में 12 बच्चे और नौ आम नागरिक भी शामिल हैं, जो प्रदर्शनों में शामिल नहीं थे। इसी क्रम में 18,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Iran
120 hours offline
47 years under IRGC tyranny
Not for much longer! https://t.co/YRYduErHYd
— Neil Stone (@DrNeilStone) January 13, 2026
ईरान में प्रदर्शन के कारण पिछले पांच दिनों से इंटरनेट भी बंद है, जिससे स्थिति का सटीक आकलन करने में मुश्किल हो रही है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) मृतकों की संख्या की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है। ईरान की सरकार ने भी हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं दी है। प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों की यह संख्या ईरान में अब तक हुए प्रदर्शनों में मारे गए लोगों की संख्या से कहीं अधिक है।
