1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. बिहार के चुनावी इतिहास में नया अध्याय : दूसरे व अंतिम चरण में रिकॉर्ड 68.72 फीसदी मतदान
बिहार के चुनावी इतिहास में नया अध्याय : दूसरे व अंतिम चरण में रिकॉर्ड 68.72 फीसदी मतदान

बिहार के चुनावी इतिहास में नया अध्याय : दूसरे व अंतिम चरण में रिकॉर्ड 68.72 फीसदी मतदान

0
Social Share

पटना, 11 नवम्बर। बिहार के चुनावी इतिहास में पांच दिनों के भीतर दूसरी बार नए अध्याय का सृजन हुआ, जब मंगलवार को विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे व अंतिम चरण के मतदान में एक बार फिर रिकॉर्ड बन गया। दरअसल, 20 जिलों की 122 सीटों पर निर्धारित अवधि शाम छह बजे तक 68.72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इनमें किशनगंज जिला 77.97 फीसदी वोटिंग के साथ सबसे आगे रहा।

ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से रात तक जारी किया जाने वाला वोटिंग का अंतिम आंकड़ा 70 प्रतिशत के पार होने की संभावना है। आयोग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शाम पांच बजे तक राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया जारी थी। दोनों चरणों के मतदान की गिनती 14 नवम्बर को होगी।

पहले चरण में बना 65.08 फीसदी वोटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त

उल्लेखनीय है कि गत छह नवम्बर को पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर भी रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो बिहार में पिछले सभी लोकसभा या विधानसभा चुनावों में पड़े मतों के प्रतिशत से कहीं ज्यादा था। अब दूसरे चरण में पहले से भी ज्यादा तेजी से मतदान होने से वह रिकॉर्ड भी टूट गया है।

किशनगंज 76.26% वोटिंग के साथ अव्वल, रोहतास फिसड्डी

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक किशनगंज जिले में सर्वाधिक 76.26% वोटिंग दर्ज की गई। इसके बाद कटिहार (75.23%), जमुई (67.81%) और बांका (68.91%) उच्च भागीदारी दिखा रहे थे। वहीं रोहतास 60.69% मतदान के साथ फिसड्डी बना हुआ था।

अपराह्न 3 बजे ही 60 के पार चला गया था मतदान प्रतिशत

दरअसल, चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया के दौरान हर दो घंटे पर वोटिंग प्रतिशत जारी किया। उसके अनुसार पूर्वाह्न नौ बजे तक 14.55 प्रतिशत, पूर्वाह्न 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत, अपराहन एक बजे तक 47.62 प्रतिशत, अपराह्न तीन बजे तक 60.40 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक 67.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

पक्ष व विपक्ष की ओर से अपनी-अपनी जीत के दावे

इस बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य की जनता NDA को पूर्ण बहुमत के साथ जिताने का काम कर रही है। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता और कदवा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शकील अहमद खान ने कहा, ‘मौजूदा(NDA) सरकार जा चुकी है, नई सरकार बनेगी, ये सच्चाई है। महागठबंधन की सीटें भी बढ़ेंगी और हमें बहुमत से ज्यादा सीटें मिलेंगी।’

संजय झा, मांझी, पप्पू यादव समेत कई प्रमुख नेताओं ने किया मतदान

खैर, मतदान की बात करें तो दूसरे व अंतिम चरण में जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम सहित विभिन्न दलों के कई प्रमुख नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन नेताओं के अलावा, राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, जमुई से भाजपा प्रत्याशी व निशानेबाज श्रेयसी सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह (भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी) ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा भी अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डालकर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल हुए।

3.70 करोड़ से अधिक वोटर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे

कुल मिलाकर देखें तो दूसरे चरण में तीन करोड़ 70 लाख से ज्यादा मतदाता 20 जिलों की 122 सीटों पर जोर आजमा रहे 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल हैं।

दूसरे चरण में 45,399 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए, जिनमें से 40,073 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए थे। वोटिंग के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे और अंतिम समाचार मिलने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना सामने नहीं आई थी।

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code