भारतीय शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 678 अंक मजबूत, निफ्टी 25 हजार के करीब
मुंबई, 16 जून। इजराइल-ईऱान युद्ध के चलते पश्चिम एशिया में उभरे तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार के पिछले दो कारोबारी सत्रों में आई बड़ी गिरावट नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन न सिर्फ थमी बल्कि मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (IT) व पेट्रोलियम शेयरों में खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से बाजार में तेजी लौटी । इस क्रम में सोमवार को बीएसई सेंसेक्स जहां करीब 678 अंक मजबूत हुआ वहीं एनएसई निफ्टी 228 अंकों की बढ़त से 25,000 के स्तर के करीब जा पहुंचा।
सेंसेक्स 81,796.15 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 677.55 अंक यानी 0.84 प्रतिशत उछलकर 81,796.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय यह 747.22 अंक बढ़कर 81,865.82 के स्तर तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 27 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि तीन में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 227.90 अंकों की बढ़ोतरी
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 227.90 अंक यानी 0.92 प्रतिशत चढ़कर 24,946.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 46 के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि चार नुकसान में रहे।
निवेशकों की पूंजी 2.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
गौरतलब है कि ईरान-इजराइल संघर्ष छिड़ने से पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,396.54 अंक और निफ्टी 422.8 अंक गिर गया था। लेकिन आज की तेजी के बीच बीएसई में लिस्टेड सभी कम्पनियों का मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 450.39 लाख करोड़ रुपये हो गया। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की पूंजी 2.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक में सर्वाधिक 2.45% चढ़े
निफ्टी में शामिल शेयरों की बात करें तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक में सर्वाधिक 2.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। इसके बाद एसबीआई लाइफ में 2.43 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट्स में 2.41 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ में 2.35 प्रतिशत व टेक महिंद्रा में 2.10 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
वहीं टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 3.57 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके बाद डॉ रेड्डीज 1.15 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स 0.31 प्रतिशत व सन फार्मा 0.15 प्रतिशत तक लुढ़क गया.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद
सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए। सर्वाधिक 1.57 फीसदी की तेजी निफ्टी आईटी में देखी गई। इसके बाद निफ्टी इंडिया टूरिज्म 1.43 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 1.32 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.11 प्रतिशत, निफ्टी मेटल 1.07 प्रतिशत की बढ़त और निफ्टी कैपिटल मार्केट 1.02 प्रतिशत तक बढ़ गया।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।
एफआईआई ने 1,263.52 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,263.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत गिरकर 73.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
