1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. WTC फाइनल : शतकवीर मार्करम व कप्तान बावुमा ने पलटी बाजी, दक्षिण अफ्रीका खिताबी जीत की देहरी पर
WTC फाइनल : शतकवीर मार्करम व कप्तान बावुमा ने पलटी बाजी, दक्षिण अफ्रीका खिताबी जीत की देहरी पर

WTC फाइनल : शतकवीर मार्करम व कप्तान बावुमा ने पलटी बाजी, दक्षिण अफ्रीका खिताबी जीत की देहरी पर

0
Social Share

लंदन, 13 जून। ऐतिहासिक लार्ड्स ग्राउंड पर गेंदबाजों के वर्चस्व वाले पहले दिनों में जहां कुल 14 विकेटों का पतन देखने को मिला था वहीं शुक्रवार को शतकवीर ओपनर एडेन मार्करम (नाबाद 102 रन, 159 गेंद, 11 चौके) व कप्तान टेम्बा बावुमा (नाबाद 65 रन, 121 गेंद, पांच चौके) की खूंटागाड़ बल्लेबाजी ने एकदम से बाजी ही पलट दी और गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में दक्षिण अफ्रीका खिताबी जीत की देहरी पर जा पहुंचा।

गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने द. अफ्रीका को दिया 282 रनों का लक्ष्य

शुरुआती दो दिनों में जो तस्वीर उभरी थी, उसे स्पष्ट संकेत मिल रहा था कि मुकाबला तीसरे दिन से आगे शायद ही बढ़े। इसी क्रम में पिछली शाम के स्कोर 8-144 से आगे बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लंच के ठीक पहले 207 रनों पर सीमित हुई तो पहली पारी में 74 रनों की लीड खाने वाले दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य था और आज के दो सत्रों के अलावा पूरे दो दिनों का खेल शेष था।

दक्षिण अफ्रीका 27 वर्षों में पहला ICC खिताब जीतने से सिर्फ 69 रन दूर

अहम सवाल यही था कि पिछली तीन पारियों की भांति क्या फिर पेसरों का जलवा दिखेगा? लेकिन नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। शायद, पिच की वो अतिरिक्त उछाल व तेजी कमजोर पड़ चुकी थी। तभी तो मार्करम व बावुमा के बीच अटूट शतकीय भागीदारी की मदद से उनकी टीम स्टंप्स तक 56 ओवरों में दो विकेट पर ही 213 रन बना चुकी थी। यानी पहली बार WTC फाइनल खेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम खुद पर लगा ‘चोकर्स’ का दाग हटाकर 27 वर्षों में अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने से सिर्फ 69 रनों के फासले पर है और उसके पास आठ विकेट शेष हैं।

मुल्डेर व मार्करम ने दूसरे विकेट पर जोड़े 61 रन

मिचेल स्टार्क (2-53) ने हालांकि तीसरे ही ओवर में सिर्फ नौ रनों के स्कोर पर रियान रिकेल्टन (छह रन, एक चौका) के रूप में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दे दिया। लेकिन मार्करम दृढ़ इरादा लेकर उतरे थे। उन्होंने विआन मुल्डेर (27 रन, 50 गेंद, पांच चौके) के साथ 61 रनों की साझेदारी कर दी। स्टार्क ने ही चाय (2-94) से लगभग आधा घंटा पहले मुल्डेर को भी लौटाया (2-70)।

मार्करम व बावुमा के बीच 143 रनों की अटूट भागीदारी

फिलहाल यह ऑस्ट्रेलिया के लिए दिन की अंतिम सफलता बनकर रह गई क्योंकि सेंचुरियन के 30 वर्षीय बल्लेबाज मार्करम न सिर्फ आठवां टेस्ट शतक जड़ने में सफल रहे वरन उन्हें कप्तान बावुमा का भी भरपूर सहयोग मिला, जो बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद दुनिया के सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने क्रीज पर साहस के साथ डटे रहे। अंततः दिन का खेल समाप्त हुआ तो मार्करम व टेस्ट करिअर का 25वां पचासा ठोकने वाले बावुमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की अटूट भागीदारी हो चुकी थी।

स्टॉर्क का नाबाद पचासा, दो अर्धशतकीय भागीदारियां भी कीं

इसके पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 144 रनों से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो कगिसो रबाडा ने तीसरे ओवर में ही नाथन लियोन (दो रन) को पगबाधा कर दिया (9-148)। हालांकि टेस्ट करिअर की 11वीं अर्धशतकीय पारी (नाबाद 58 रन, 136 गेंद, 190 मिनट, पांच चौके) खेलने वाले स्टार्क ने जोश हेजलवुड (17 रन, 53 गेंद, 101 मिनट, दो चौके) संग अंतिम विकेट पर 59 रनों की एक और अर्धशतकीय भागीदारी से कंगारुओं को 200 के पार पहुंचा दिया। मार्करम ने 65वें ओवर में केशव महाराज के हाथों हेजलवुड को कैच कराने के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी खत्म की।

स्कोर कार्ड

यह स्टार्क ही थे, जो गुरुवार को जब क्रीज पर उतरे थे, उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम 73 रनों पर सात विकेट गंवा कर मुश्किल स्थिति में थी। लेकिन स्टार्क ने एलेक्स कैरी के साथ आठवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया को बिखरने से बचाया था। पहली पारी में पांच शिकार करने वाले कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में भी 59 रन खर्च कर चार विकेट लिए तो लुंगी एंगीडी ने 38 रन पर तीन सफलता पाई।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code