भारत-पाक युद्धविराम के बाद शेयर बाजार का 4 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, सेंसेक्स व निफ्टी लगभग 4 फीसदी उछले
मुंबई, 12 मई। भारत-पाकिस्तान युद्धविराम और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते पर प्रगति से निवेशकों का आत्मविश्वास इस कदर लौटा कि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में जबर्दस्त उड़ान देखने को मिली और फरवरी, 2021 के बाद यानी चार वर्षों में दोनों सूचकांक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी सोमवार को लगभग चार प्रतिशत वृद्धि के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स ने लगभग 3,000 अंकों की लगाई छलांग
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2,975.43 अंक या 3.74 फीसदी उछलकर 82,429.90 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सूचकांक 3,041.50 अंक उछलकर दिन के उच्चतम स्तर 82,495.97 तक जा पहुंचा था, जो 85,978 के अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से चार प्रतिशत दूर है। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 28 के शेयर लाभ में रहे सिर्फ दो में नुकसान दर्ज किया गया।
निफ्टी 29,900 के पार
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 916.70 अंक या 3.82 फीसदी बढ़कर 24,924.70 के स्तर पर बंद हुआ। सूचकांक ने दिन के कारोबार में 29,944.80 का उच्चस्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 48 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि दो में गिरावट दर्ज की गई।
निवेशकों की पूंजी में लगभग 16.17 लाख करोड़ की बढ़ोतरी
देखा जाए तो फरवरी, 2021 के बाद शेयर बाजार में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल के चलते ही बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों की मार्केट वैल्यू आज 16.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इस क्रम मे बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप 16,16,576.27 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 4,32,57,426.73 करोड़ रुपये हो गया। शुक्रवार को मार्केट बंद होने तक यह आंकड़ा 4,16,40,850.46 था।
इंफोसिस में सर्वाधिक 7.91 फीसदी की तेजी
सेंसेक्स में शामिल शेयरों की बात करें तो इंफोसिस में सर्वाधिक 7.91 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद अडानी इंटरप्राइजेज में 7.74 प्रतिशत और श्रीराम फाइनेंस में 7.40 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इटर्नल और टेक महिंद्रा के शेयर भी 6.43 फीसदी से लेकर 5.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक का शेयर 3.57 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा जबकि सन फार्मा के शेयरों में 3.56 फीसदी की गिरावट देखी गई।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए
सभी मेजर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी आईटी में सर्वाधिक 6.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, जो पिछले पांच वर्षों की सबसे बड़ी तेजी है। इसके बाद निफ्टी रियल्टी में 5.93 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 5.86 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 5.55 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 4.19 प्रतिशत व निफ्टी ऑटो में 3.41 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
निफ्टी फार्मा भी हरे निशान पर बंद हुआ, जिसे शुरुआती कारोबार में भारी नुकसान उठाना पड़ा था। निफ्टी फार्मा महज 0.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 21,103 के लेवल पर बंद हुआ।
