लोकसभा चुनाव : पांचवें चरण में 60.09 प्रतिशत वोटिंग, बंगाल सबसे आगे तो महाराष्ट्र फिसड्डी
नई दिल्ली, 20 मई। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर सोमवार को वोट डाले गए। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से मध्यरात्रि बाद उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार रात्रि 11.30 बजे तक अनुमानित मतदान 60.09 प्रतिशत दर्ज किया गया।
ECI द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मतदान दलों की वापसी व पीसी वार प्राप्त आंकड़ों के आधार पर फील्ड स्तर के अधिकारी पूर्व की भांति मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी देते रहेंगे। फिलहाल सोमवार रात्रि 11.30 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पांचवें चरण में 60.09 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
2019 के मुकाबले पांचवें चरण में भी कम मतदान
हालांकि देखा जाए तो लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का उपलब्ध मतदान प्रतिशत भी 2019 में हुए 62.01 की तुलना में कम है। पहले चारो चरणों में भी यही हाल रहा था। फिलहाल पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल सर्वाधिक 74.6 फीसदी मतदान के साथ सबसे आगे रहा जबकि महाराष्ट्र फिसड्डी रहा, जहां सबसे कम 54.29 फीसदी वोटिंग हुई। अन्य राज्यों की बात करें तो लद्दाख में 69.62 फीसदी, ओडिशा में 67.59 फीसदी, झारखंड में 63.07 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 57.79 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 56.73 फीसदी व बिहार में 54.85 फीसदी अनुमानित मतदान दर्ज किया गया।
कश्मीर की बारामूला सीट ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड
इस बीच वोटर टर्न आउट एप पर रात 8.25 बजे दी गई जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूट गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने मीडिया को बताया कि बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर का अब तक का सबसे अधिक 59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
Baramulla records its highest voter turnout in the last 35 years even as peaceful polling takes place across 49 PCs in 8 States/UTs in Phase-V of General Elections 2024
Details : https://t.co/k1mCGZOXnV pic.twitter.com/jnma66ix2b— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) May 20, 2024
इन राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवार मैदान में थे
पांचवें चरण की कुल 49 लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हुआ। इन लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गए।
ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 35 सीटों पर हुई वोटिंग
वहीं ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 35 सीटों पर उतरे 265 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ। ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों में से पहले चरण में 13 मई को 28 सीटों पर मतदान हो चुका है।
राजनाथ, राहुल, स्मृति व उमर सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
आम चुनाव के 5वें चरण के प्रमुख चेहरों में राजनाथ सिंह (भाजपा), राहुल गांधी (कांग्रेस), पीयूष गोयल (भाजपा), स्मृति ईरानी (भाजपा), उमर अब्दुल्ला (एनसी), सज्जाद लोन (पीसी), चिराग पासवान (एलजेपी-आरवी) व अरविंद सावंत (इस चरण में शिवसेना-यूबीटी) सहित कई दिग्गज मैदान में थे, जिनकी चुनावी प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी।