FIH महिला ओलम्पिक क्वालीफायर : शूटआउट तक खिंचे सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 3-4 से हारा भारत
रांची, 18 जनवरी। भारत ने गुरुवार को यहां FIH महिला ओलम्पिक क्वालीफायर के दूसरे सेमीफाइनल में जबर्दस्त संघर्ष क्षमता प्रदर्शित की और अंतिम क्षणों के गोल से शक्तिशाली जर्मनी को निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर भी रोका। लेकिन सडेन डेथ पेनाल्टी शूटआउट में मेजबानों को 3-4 से पराजय झेलनी पड़ी।
After a solid performance throughout the game, win alluded the team in sudden death (Shootout) after the Full time ended with a last minute equalizer from Ishika.
Germany are into the finals, we face Japan for the coveted 3rd spot.
FT:
Germany 🇩🇪 2 – India 🇮🇳 230'… pic.twitter.com/V4aliv8q8m
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 18, 2024
जर्मनी और अमेरिका ने पक्का किया पेरिस ओलम्पिक का टिकट
विश्व रैंकिंग में पांचवें क्रम की जर्मन टीम ने फाइनल में प्रवेश के साथ ही इस वर्ष जून में प्रस्तावित पेरिस ओलम्पिक खेलों का टिकट पक्का कर लिया। अब शुक्रवार को उसकी अमेरिका से टक्कर होगी, जिसने दिन के पहले सेमीफाइनल में जापान को 2-1 से हराकर पेरिस खेलों की अर्हता हासिल कर ली थी।
It was mission accomplished for 4 women’s teams as USA, Spain, Germany & Belgium successfully secured their places in #Paris2024 by winning their respective semi-finals at the FIH Hockey Olympic Qualifiers 2024 in Ranchi and Valencia. #EnRouteToParis
Full story 👇
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 18, 2024
पेरिस का टिकट पाने के लिए आज जापान से होगी टक्कर
वहीं विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर पर मौजूद भारत के लिए सांत्वना की बात यह है कि उसके पास ओलम्पिक कोटा पक्का करने का एक और मौका है। टीम शुक्रवार को तीसरे-चौथे स्थान के मैच में जापान को हराकर ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है। दरअसल, इस टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करेंगी।
A 💔 in the shootout.
Our girls gave it all tonight, 2 amazing goals from the team first to take the lead by Deepika and a last minute equalizer in Q4 from Ishika.But all is not lost yet, we still have a chance to win that ticket to Paris tomorrow.#HockeyIndia #IndiaKaGame pic.twitter.com/5jmnNdGrOT
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 18, 2024
मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम जर्मनी मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले क्वार्टर 15वें व अंतिम मिनट मे दीपिका के पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से अग्रता हासिल कर ली थी। लेकिन चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट ने मध्यांतर के पहले 27वें मिनट में गोल कर जर्मनी को बराबरी दिला दी।
इशिका चौधरी ने अंतिम मिनट के गोल से भारत को बराबरी दिलाई थी
तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। चौथे व अंतिम क्वार्टर में जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली, जब स्टेपनहॉर्स्ट ने 57वें मिनट में जर्मनी को फिर अग्रता दिला दी तो खेल समाप्ति से 55 सेकेंड पूर्व इशिका चौधरी के शॉर्ट कॉर्नर गोल से भारत ने फिर बराबरी हासिल कर ली और मुकाबले को शूटआउट में खींच दिया।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने घरेलू टीम का हौसला बढ़ाया
खास बात तो यह रही कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी मैच देखने पहुंचे हुए थे। उनके उत्साहवर्धन से घरेलू टीम ने जर्मन रक्षापंक्ति को परेशान करने के लिए गजब का जज्बा दिखाया। शूटआउट में भी सविता पूनिया ने दो अच्छे बचाव किए और पांच प्रयासों के बाद स्कोर 3-3 बराबर था। लेकिन नवनीत कौर, नेहा गोयल, संगीता कुमारी और सोनिका सही निशाना लगाने से चूकीं और लीसा नोल्टे ने जर्मनी की जीत सुनिश्चित कर दी।