350 करोड़ का पहाड़ खड़ा करने वाले धीरज साहू बोले – ‘ये मेरा पैसा नहीं, इससे कांग्रेस का भी कोई लेना-देना नहीं’
नई दिल्ली, 15 दिसम्बर। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने आयकर की छापेमारी के दौरान मिले 350 करोड़ रुपये से अधिक कैश के मामले में अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘ये मेरा पैसा नहीं है और इससे कांग्रेस का भी कोई लेना देना नहीं है।
मैं बिजनेस लाइन में नहीं, यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कम्पनियों का है‘
धीरज साहू ने कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कम्पनियों का है। आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए, चाहे वह ‘काला धन’ हो या ‘सफेद धन’। मैं बिजनेस लाइन में नहीं हूं। पैसों को लेकर मेरे परिवार के सदस्य जवाब देंगे। मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे देख रहे हैं, लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है।’
‘इनकम टैक्स ने अभी छापा मारा है, मैं हर चीज का हिसाब दूंगा‘
कांग्रेस सांसद साहू ने कहा, ‘आज जो हो रहा है, वह मुझे दुखी करता है। मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है, वह मेरी फर्म का है, जो नकदी बरामद की गई है वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है, यह शराब की बिक्री से हुई आय है। इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि कहा जा रहा है। सारा पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है। इनकम टैक्स ने अभी छापा मारा है, मैं हर चीज का हिसाब दूंगा।’
दरअसल, आईटी ने धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाले ओडिशा की शराब कम्पनी के खिलाफ अपनी काररवाई के तहत रांची में उनके आवास में छापेमारी की थी। जिस जगह आईटी ने रेड की थी, वह साहू का संयुक्त पारिवारिक घर है। इसमें 350 करोड़ रुपये से ज्यादा आईटी ने बरामद किए हैं।
भाजपा विधायकों का झारखंड विधानसभा में प्रदर्शन
इस बीच झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को धीरज साहू कैश स्कैंडल को लेकर भाजपा ने सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक अनंत ओझा, नीरा यादव, समरीलाल और अन्य ने हाथ में तख्तियां लेकर मुख्य गेट पर नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा विधायकों ने इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगा।
मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई
भाजपा विधायकों का सवाल था कि धीरज साहू के आवास पर इतने रुपये कहां से आए। भाजपा विधायकों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने धीरज साहू के खिलाफ कड़ी काररवाई की मांग की। विरोधी दल के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने कहा कि धीरज साहू मामले में कांग्रेस पार्टी सवालों से भाग नहीं सकती। धीरज साहू ने 38 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है तो उनके पास 400 करोड़ रुपये कहां से आये। इसका जवाब कांग्रेस पार्टी को सदन में देना होगा। यदि यह उनकी वैध कमाई है तो इतनी राशि कोई अपने घर में नहीं रख सकता। यह कांग्रेस की काली कमाई है। यह साबित करता है कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।