1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान विवाद : गंभीर ने श्रीसंत को ‘फिक्सर’ कहा
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान विवाद : गंभीर ने श्रीसंत को ‘फिक्सर’ कहा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान विवाद : गंभीर ने श्रीसंत को ‘फिक्सर’ कहा

0
Social Share

नई दिल्ली, 7 दिसम्बर। पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने गुरुवार को आरोप लगाया कि गौतम गंभीर ने उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के मैच के दौरान ‘फिक्सर’ कहा। दरअसल, बुधवार की रात सूरत के लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में इंडियन कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच के दौरान श्रीसंत और भारतीय टीम के उनके पूर्व साथी गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई थी।

इसके बाद विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को अलग करने के लिए अम्पायर को हस्तक्षेप करना पड़ा। श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव आकर कहा, “वह लाइव टीवी पर मुझे ‘फिक्सर फिक्सर’ कहता रहा, तुम फिक्सर हो। मैंने सिर्फ यही कहा, आप क्या कह रहे हो। मैं मजाकिया अंदाज में हसंता रहा। जब अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने उनसे भी इसी भाषा में बात की।’’

गौरतलब है कि श्रीसंत पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2013 में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी कथित लिप्तता के कारण बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने 2019 में इस प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था।

श्रीसंत ने कहा, “मैंने किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। कृपया सच का समर्थन करें। वह कई लोगों के साथ ऐसा करता रहा है। मुझे नहीं पता कि उसने यह क्यों शुरू किया और यह ओवर के अंत में हुआ। अब उनके लोग कह रहे हैं कि उन्होंने ‘सिक्सर सिक्सर’ बोला है, लेकिन उन्होंने बोला ‘यू फिक्सर’ तू फिक्सर है। यह बात करने का तरीका नहीं है। मैं इस घटना को यहीं खत्म करने का सोच रहा हूं लेकिन उनके लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप ‘एक्स्ट्रा पेड पीआर वर्क’ (अतिरिक्त भुगतान पर जनसंपर्क करने वाले) के झांसे में नहीं आएं।’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SREE SANTH (@sreesanthnair36)

श्रीसंत करीब एक घंटे तक लाइव रहे। गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं। गंभीर ने भारतीय जर्सी में खुद की मुस्कुराती हुई फोटो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, ‘जब दुनिया का काम ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का हो तो मुस्कुराते रहो।’

बुधवार को ही मैच के बाद एक अन्य इंस्टाग्राम लाइव वीडियो पर श्रीसंत ने गंभीर को ‘मिस्टर फाइटर’ कहा था और साथ कहा था कि वह अपने सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते थे। श्रीसंत ने कहा, ‘मिस्टर फाइटर के साथ जो कुछ हुआ, उस बारे में बस चीजें स्पष्ट करना चाहता हूं। वह हमेशा अपने साथियों के साथ लड़ता है। बिना किसी कारण के। वह अपने ही सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करता, जिसमें वीरू भाई (वीरेंद्र सहवाग) भी शामिल हैं।’

श्रीसंत ने कहा, ‘आज बिलकुल ऐसा ही हुआ। बिना किसी उकसावे के, वह मुझे कुछ कुछ कहते रहे, जो बहुत ही अभद्र था। मिस्टर गौतम गंभीर को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। यहां मेरी गलती नहीं है। मैं चीजें स्पष्ट करना चाहता था। मिस्टर गौतम ने जो किया है, वो आप सभी को जानने को मिलेगा। उन्होंने क्रिकेट मैदान पर लाइव जो शब्द कहे, वो स्वीकार्य नहीं हैं।’

पूर्व पेसर ने कहा, ‘मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई इतने खराब दौर से गुजरा है। मैंने आप सभी के सहयोग से यह लड़ाई लड़ी। अब लोग मुझे बिना किसी कारण के नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ऐसी चीजें कहीं, जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी। मैं आपको निश्चित रूप से बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा।’

गंभीर पहले भी मैदान पर विवादों में शामिल रहे हैं

उल्लेखनीय है कि गंभीर पहले भी मैदान पर विवादों में शामिल रहे हैं, यह पहली बार नहीं है। आईपीएल के दौरान ही उनकी कई दफा विराट कोहली से नोकझोंक हुई थी। इसमें से एक नोकझोंक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच इस साल हुए मैच के दौरान हुई थी। गंभीर तब लखनऊ की टीम के मेंटोर (मार्गदर्शक) थे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code