सिंधिया-प्रियंका जुबानी जंग पर बोले कमलनाथ – पीएम मोदी के बारे में ज्योतिरादित्य ने जो कहा था, वह आज भी रिकॉर्ड पर है’
छिंदवाड़ा, 16 नवम्बर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिदित्य सिंधिया के बीच छिड़ी जुबानी जंग में अब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ भी कूद पड़े हैं। कमलनाथ ने सिंधिया द्वारा प्रियंका गांधी को ‘पार्ट टाइम नेता’ कहे जाने पर कहा कि यही ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो उन्होंने शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए क्या-क्या कहा है, वो आज भी रिकॉर्ड पर है।
कमलनाथ ने कहा, ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो उन्होंने शिवराज सिंह और पीएम मोदी के लिए जो कहा है, वो आज भी जिंदा है। बोली गई बातें कभी मिटती नहीं है। अब उन्होंने पाला बदल लिया है तो वह कांग्रेस के लिए उसी तरह की बातें कह रहे हैं।’
दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी को उस वक्त पार्ट टाइम नेता कहा, जब उन्होंने (प्रियंका) दतिया में आयोजित एक सार्वजनिक रैली के दौरान सिंधिया को गद्दार कह दिया। इस जुबानी जंग की पहल करते हुए प्रियंका गांधी केवल गद्दार शब्द के प्रयोग पर ही नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने ज्योतिरादित्य पर तीखा हमला करते हुए उन्हें छोटे कद का और अहंकारी भी बताया।
प्रियंका ने रैली में कहा, “भाजपा के सभी नेता थोड़े अजीब हैं। सबसे पहले हमारे सिंधिया जी को लीजिए। मैंने उनके साथ यूपी में काम किया है। दरअसल, उनका कद थोड़ा छोटा है लेकिन अहंकार में ‘वाह भाई वाह’। जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता उनके पास जाते थे, उनका कहना है कि हमें अपनी बात सुनाने के लिए सिंधिया को महाराज कहना पड़ता है। सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा को अच्छे से निभाया। बहुतों ने गद्दारी की है, लेकिन उन्होंने तो ग्वालियर की जनता के साथ गद्दारी की है।”
वहीं प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अहंकार पर सबक सिखाने के लिए कद की क्षमता से तुलना करने वालों को पहले आईना देखना चाहिए।
सिंधिया ने कहा, ‘चूंकि वह पार्ट टाइम नेता नेता हैं, इसलिए मुझे उम्मीद नहीं है कि उनमें इन दो परंपराओं के बीच अंतर को समझने की क्षमता होगी कि किस परिवार के बेटों ने अफगानों, मुगलों और अंग्रेजों से भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी और किस परिवार ने भारत की ज़मीन चीन को उपहार में दी? किस परिवार की दूसरी पीढ़ी ने सत्ता के लालच में आपातकाल लगाया था और आज भी किस परिवार की वर्तमान पीढ़ी विदेशी मंचों पर जाकर देश को बदनाम कर रही है?’
ज्योतिरादित्य ने आगे कहा, “प्रियंका गांधी जी को, जिन्होंने अपने भाषण के दौरान ग्वालियर चंबल को ‘ग्वालियर चंबा’ कहा था, मेरे परिवार पर हमला करने के लिए किताबों की लिखी हुई लाइनों की आवश्यकता पड़ती है। उनके बयान से ग्वालियर चंबल के बारे में उनकी सोच और समझ का अंदाजा लगाया जा सकता है। मैं ग्वालियर-चंबल की जनता से अनुरोध करता हूं कि इस अपमान और निम्न स्तर के भाषण का जवाब 17 नवंबर को वोट देकर दें और कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएं।”
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां 17 नवंबर को एक ही चरण में सभी 230 सीटों पर मतदान होना है और वोटों की गिनती तीन दिसम्बर को होगी।