1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. विदेश में छिपे बैठे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर, गृह मंत्रालय की लिस्ट में टॉप पर यह हत्यारा
विदेश में छिपे बैठे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर, गृह मंत्रालय की लिस्ट में टॉप पर यह हत्यारा

विदेश में छिपे बैठे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर, गृह मंत्रालय की लिस्ट में टॉप पर यह हत्यारा

0
Social Share

जालंधर, 3 अप्रैल। गृह मंत्रालय ने कुख्यात गैंगस्टरों की लिस्ट तैयार की है जो विदेशों में बैठकर भारत में अपना गैंग चला रहे हैं। मीडिया की एक रिपोर्ट में गृह मंत्रालय के दस्तावेजों के हवाले से बताया गया है कि सूची में 28 वांटेड गैंगस्टर हैं, जिन पर हत्या और जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं। गृह मंत्रालय की सूची के अनुसार गैंगस्टरों में सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ टॉप पर है।

बराड़ का संयुक्त राज्य अमरीका में होने का संदेह है। उसने पंजाब की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के साथ पिछले साल पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला की हत्या का मास्टर प्लान तैयार किया था। उसके बब्बर खालसा इंटरनैशनल (बी.के.आई.) के संचालक लखबीर सिंह उर्फ लंडा के साथ सीधे संबंध पाए गए हैं, जो मोहाली और तरनतारन में आर. पी. जी. हमलों का आरोपी है।

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन थापन, गुरजंट सिंह उर्फ जनता, रोमी हांगकांग और अन्य शामिल हैं। सूची में शामिल गैंगस्टरों में गौरव पटियाल उर्फ लक्की पटियाल का नाम भी शामिल है, जिसके परिसरों पर पिछले साल एन.आई.ए. ने हथियारों की तस्करी और नाक आतंकवाद, लक्षित व्हत्याओं, जबरन वसूली, अपहरण और अन्य आपराधिक और आतंकी कृत्यों के लिए छापा मारा था।

विदेशों में रह रहे गैंगस्टर्स की लिस्ट

  • सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़- यू.एस.
  • अनमोल बिश्नोई- हरजोत सिंह गिल- यू.एस.
  • दरमनजीत सिंह उर्फ डरमन काहलों-यू.एस.
  • अमृत बाल-यू.एस
  • सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके-कनाडा
  • गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा डल्ला- सतवीर सिंह वडिंग उर्फ सैम-कनाडा
  • स्नोवर ढिल्लों- लखबीर सिंह उर्फ लंडा-कनाडा
  • अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला-कनाडा
  • चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला- कनाडा
  • रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज-कनाडा
  • गगनदीप सिंह उर्फ गगना हथूर-कनाडा
  • विक्रमजीत सिंह बराड़ उर्फ विक्की- यू.ए.ई.
  • कुलदीप सिंह उर्फ दीप नवांशहरिया-यू.ए.ई.
  • रोहित गोदारा- यूरोप
  • गौरव पटियाल उर्फ लक्की पटियाल-आर्मेनिया
  • सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई-अजरबैजान
  • जगजीत सिंह उर्फ गांधी-मलेशिया
  • जैकपाल सिंह उर्फ लाली धालीवाल-मलेशिया
  • हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा-पाकिस्तान
  • राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री-ब्राजिल
  • संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला उर्फ सन्नी ख्वाजके- इंडोनेशिया
  • मनप्रीत सिंह उर्फ पीटा-फिलीपींस
  • सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चड्डा-जर्मनी
  • गुरजंत सिंह उर्फ जनता-ऑस्ट्रेलिया
  • रमनजीत सिंह उर्फ रोमी-हांगकांग
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code