मलेशिया ओपन बैडमिंटन : प्रणय क्वार्टर फाइनल में, चिराग-सात्विक की जोड़ी भी अंतिम 8 में पहुंची
कुआलालंपुर, 12 जनवरी। भारत के अनुभवी शटलर एच.एस. प्रणय ने यहां मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं चिराग शेट्टी व सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी की सीडेड जोड़ी भी पुरुष युगल के अंतिम में आठ में जा पहुंची है। लेकिन त्रीसा जॉली व गायत्री गोपीचंद पुलेला की टीम महिला युगल के पूर्व क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई।
विश्व रैंकिंग में आठवें क्रम पर काबिज 30 वर्षीय प्रणय ने एग्जिआटा एरेना के कोर्ट नंबर एक पर गुरुवार को खेले गए अंतिम 16 के मुकाबले में गैरवरीय चिको अउरा ड्वी वार्डोयो को 64 मिनट के संघर्ष में मात दी। 19वें क्रम के इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने दूसरा गेम जीतकर वापसी के संकेत दिए।
प्रणय का अब जापानी खिलाड़ी कोडाई नाराओका से सामना होगा
लेकिन प्रणय ने अंतिम गेम में अपना अनुभव उड़ेलते हुए 21-9, 15-21, 21-16 से जीत हासिल कर ली। प्रणय का अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए विश्व नंबर सात जापानी कोडाई नाराओका से सामना होगा।
Prannoy, Sat-Chi continue to impress, Treesa-Gayatri fought hard! 🙌🔥
📸: @badmintonphoto#MalaysiaOpen2023#BWFWorldTour#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/4jRCtVhm1X
— BAI Media (@BAI_Media) January 12, 2023
उधर सातवें वरीय सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कोर्ट नंबर चार पर इंडोनेशियाई मौलाना बगास व मुहम्मद शोहिबुल फिकरी को 49 मिनट तक खिंचे दो संघर्षपूर्ण गेमों में 21-19, 22-20 से परास्त किया। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय जोड़ी अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अब लियु यू चेन व ओयु झुआन यी की चीनी टीम से खेलेगी।
त्रीसा जॉली व गायत्री गोपीचंद की संघर्षपूर्ण पराजय
फिलहाल कोर्ट नंबर दो पर उतरीं त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को मायूसी झेलनी पड़ी। भारतीय जोड़ी को एक घंटा नौ मिनट तक खिंचे तीन गेमों के कड़े संघर्ष में बल्गारिया की स्टोएवा बहनों – गैब्रिएला व स्टेफनी ने 21-13, 15-21, 21-17 से परास्त किया। भारत किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल व लक्ष्य सेन सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था।