मलेशिया ओपन बैडमिंटन : गत उपजेता सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में परास्त, भारतीय उम्मीदें खत्म
कुआलालम्पुर, 11 जनवरी। पेट्रोनास मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवर को भारतीय उम्मीदें खत्म हो गईं, जब गत उपजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल सेमीफाइनल में कोरियाई किम वोन हो व सियो सियुंग जाए के हाथों सीधे गेमों में हार गई। ज्ञातव्य है कि एचएस प्रणय व मालविका बंसोड […]