नेशनल हेराल्ड केस : ईडी ने सोनिया गांधी से 6 घंटे तक की पूछताछ, बुधवार को भी होगी पेशी
नई दिल्ली, 26 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड केस मे मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की। ईडी कार्यालय से शाम सात बजे के आसपास बाहर निकलीं कांग्रेस नेता को केंद्रीय जांच एंजेसी ने बुधवार को फिर पेश होने के लिए कहा है। इसके पूर्व गत 21 जुलाई को सोनिया पहली बार ईडी दफ्तर पहुंची थी। उस दिन उनसे लगभग ढाई घंटे पूछताछ की गई थी।
राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस का देशभर में जबर्दस्त प्रदर्शन
पूर्व मुख्य विपक्षी दल ने ईडी की पूछताछ को राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया और कहा कि ‘सत्य ही इस तानाशाही का अंत करेगा।’ सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में देशभर में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों ने प्रदर्शन किया।
Our concern for the people and their issues comes over anything else. While the police have detained Shri @RahulGandhi and other Congress leaders, they have turned their detention into a discussion session on issues like inflation, Agnipath, GST, etc. #SatyagrahaWithSoniaGandhi pic.twitter.com/nDHG03YKNQ
— Congress (@INCIndia) July 26, 2022
राहुल सहित अन्य नेताओं ने यहां संसद भवन से मार्च निकाला तथा वे राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर रोक दिया। कांग्रेस नेताओं ने वहां धरना दिया। कुछ देर बाद पुलिस ने राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।
राहुल का आरोप – ‘मोदी जी राजा हैं और भारत में पुलिस राज है‘
हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल ने आरोप लगाया, ‘मोदी जी राजा हैं और भारत में पुलिस राज है।’ बाद में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरुपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। ‘सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा।”
तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते।
पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे।
'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा। pic.twitter.com/M0kUXcwH8L
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2022
राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘देश के ‘राजा’ का हुक्म है – जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत जीएसटी, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा – उसे कारागृह में डाल दो। भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौंसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे।’’
देश के ‘राजा’ का हुक्म है – जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत GST, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा – उसे कारागृह में डाल दो।
भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2022
उधर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे और कई अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ धक्कामुक्की की और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा करवाया जा रहा है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘भाजपा की तानाशाही अब खुलकर सामने है। संसद में जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकते और सड़क पर जनता की आवाज नहीं उठा सकते। पुलिस और एजेंसियां लगाकर तानाशाह सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है। यह सच की लड़ाई है, न झुकेंगे, न डरेंगे लड़ेंगे, जीतेंगे।’
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को विजय चौक पर रोक दिया। हमें राष्ट्रपति भवन जाने से रोक दिया गया। जबरन गिरफ्तार कर लिया गया।’
पार्टी के एक अन्य महासचिव अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है। हम लोगों ने यह तय किया था कि दिल्ली के अंदर राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे और जब तक सोनिया गांधी को पूछताछ के बाद वापस नहीं जाने दिया जाएगा, तब तक हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा।’
हम सभी को आज हिरासत में ले लिया गया, हमारा जुर्म सिर्फ इतना था कि हम 'सत्याग्रह' कर रहे थे : श्री @ajaymaken #SatyagrahaWithSoniaGandhi pic.twitter.com/C2Ha7u7j7d
— Congress (@INCIndia) July 26, 2022
10 वर्ष पहले बंद मामले को ईडी ने फिर खोला
माकन ने आरोप लगाया, ‘आज से लगभग 10 वर्ष पहले ईडी ने इस मामले को खत्म कर दिया था। अब इस मामले को एक बार फिर खोला गया है, केवल इसलिए कि सरकार, विपक्षी दल के ऊपर दबाव डाल सके, और हम जरूरी मुद्दों को न उठा सकें। राजनीतिक द्वेष की भावना से जो काररवाई की जा रही है, उसके खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में सत्याग्रह कर रहे हैं।’