हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
डबलिन, 27 जून। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने यहां द विलेज ग्राउंड पर आयरलैंड के खिलाफ खेले गए प्रथम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नया रिकॉर्ड बनाया, जिसमें भारत ने 16 गेंदों के शेष रहते सात विकेट की आसान जीत हासिल की।
🎥 That moment when @hardikpandya7 revealed his conversations with Ireland's Harry Tector while handing over a bat after the first #IREvIND T20I. 👍 👍#TeamIndia pic.twitter.com/fB4IG6xHXN
— BCCI (@BCCI) June 27, 2022
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी कर रहे नौवें भारतीय खिलाड़ी पांड्या ने इस मुकाबले में 12 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली और दो ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट भी लिया। हार्दिक ने दूसरे ओवर में पॉल स्टर्लिंग (चार रन) को मिडऑफ पर क्षेत्ररक्षण कर रहे दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने विकेट नहीं लिया था।
On a chilly Dublin evening ❄️❄️Chahal TV 📺returns with a special featuring @HoodaOnFire who opened the innings for #TeamIndia – by @RajalArora
P.S. Bring on some more sweaters for @yuzi_chahal 😁
Click here for full video 👉👉 https://t.co/PaPtNKJyT3 pic.twitter.com/KnYFk6cF4o
— BCCI (@BCCI) June 27, 2022
आयरलैंड पर सात विकेट की जीत में हुड्डा ने बिखेरी चमक
बारिश से बाधित इस मैच में, जिसमें ओवरों की संख्या 20 से घटाकर 12 कर दी गई थी, पहली बार पारी की शुरुआत करने आए दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 रनों (29 गेंद, दो छक्के, छह चौके) की तूफानी पारी से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार गुगली विशेषज्ञ युजवेंद्र चहल ले उड़े, जिन्होंने तीन ओवरों में महज 11 रन खर्च कर 11 रन बटोरे।
For his economical spell of 1/11 – @yuzi_chahal was the player of the match in the 1st T20I 👏👏
A 7-wicket win for #TeamIndia to start off the 2-match T20I series against Ireland 🔝#IREvIND pic.twitter.com/eMIMjR9mTL
— BCCI (@BCCI) June 26, 2022
सिक्के की उछाल गंवाने वाली आयरिश टीम ने हैरी टेक्टर के अर्धशतकीय प्रयास (नाबाद 64 रन, 33 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) से 12 ओवरों में चार विकेट पर 108 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 9.2 ओवरों में तीन विकेट पर 111 रन बना लिए। दूसरा व अंतिम मैच मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
Thank you to our fans in Ireland and across the UK for turning out in large numbers and cheering for #TeamIndia. 👏🏾👏🏾
See you again on Tuesday. 🙌🏾 #IREvIND pic.twitter.com/1UUm2m4D0g
— BCCI (@BCCI) June 26, 2022
दीपक और पांड्या के बीच 64 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी
दीपक हुड्डा के साथ पारी शुरू करने वाले ईशान किशन ने तेज 26 रन (11 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) बनाए। लेकिन तीसरे ओवर में 30 के योग पर किशन व सूर्यकुमार यादव (0) क्रेग यंग (2-18) की लगातार गेंदों पर चलते बने। फिलहाल हुड्डा व पांड्या (24 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने सिर्फ 31 गेंदों पर 64 रनों की भागीदारी से दल की जीत आसान बना दी। हालांकि पांड्या मंजिल के पहले ही आउट हो गए, लेकिन दिनेश कार्तिक (नाबाद पांच रन) हुड्डा के साथ दल को जीत दिला कर लौटे।