ओमिक्रॉन का खतरा : अब 15 दिसंबर से नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, केंद्र ने बदला अपना फैसला
नई दिल्ली, 1 दिसंबर। दक्षिण अफ्रीका सहित कुछ देशों में फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भांपते हुए भारत सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के फिर शुरू करने के अपनी पूर्व घोषणा पर रोक लगा दी है और कहा है कि इस बाबत बाद में फैसला किया जाएगा।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट उभर रहे हैं। इसके कारण से बदलते वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए सभी पक्षकारों के साथ सतत संपर्क के साथ स्थिति पर पैनी नज़र रखी जा रही है तथा वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने की तारीख के बारे में निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा।
— DGCA (@DGCAIndia) December 1, 2021
गौरतलब है कि नागर विमान महानिदेशालय ने गत 26 नवंबर को जारी परिपत्र में वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 14 दिसंबर की मध्य रात्रि तक प्रतिबंध बढ़ाने की बात कही थी और इससे पहले नागर विमानन मंत्रालय के सूत्रों ने 15 दिसंबर से वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की जानकारी दी थी। फिलहाल नई परिस्थितियों के मद्देनजर महानिदेशालय को अपना फैसला बदलने के लिए बाध्य होना पड़ा।
गृह मंत्रालय का भी विदेशों से आने वाले यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग का आदेश
स्मरण रहे कि ओमिक्रॉन को लेकर वैश्विक चिंताओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत जारी कोविड-19 दिशानिर्देशों को लागू करने की अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 कर दी है और एक आदेश में राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से विदेशों से आने वाले यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग और जांच करने को कहा है। आदेश में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की बारीकी से जांच की जाए और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार जांच की जाए।