भारत में कोरोना संकट : 51 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, रिकवरी रेट में सुधार जारी, एक्टिव दर 2.03%
नई दिल्ली, 25 जून। देश में अब कोरोना संक्रमण के डेल्टा प्लस वैरिंएट की भी दस्तक के बीच पिछले दो दिनों के मुकाबले नए संक्रमितों की संख्या में कमी दिखी तो रिकवरी रेट में मामूली सुधार के साथ एक्टिव रेट गिरकर लगभग दो फीसदी रह गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को पूर्वाह्न जारी की गई अद्यतन बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 51,667 नए मामलों की पुष्टि की गई। दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार को 54 हजार से ऊपर जा पहुंचा था। नए संक्रमितों के सापेक्ष दिनभर में 64,527 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 1,329 लोगों की मौत हुई।
मृत्यु दर बढ़कर पहुंची 1.31 फीसदी
देश में अब तक 3.01 करोड़ से ज्यादा कुल 3,01,34,445 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें 96.66 फीसदी की दर से 2.91 करोड़ से ज्यादा कुल 2,91,28,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि मृत्यु दर में तनिक और वृद्धि देखने को मिली और अब तक 1.31 फीसदी की दर से 3.93 लाख से ज्यादा कुल 3,93,310 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस में दैनिक गिरावट 14,189 रही और अब 2.03 फीसदी की दर से कुल 6,12,868 मरीज इलाजरत हैं।
24 घंटे के भीतर 60.73 लाख से ज्यादा लोगों की टीकाकरण
इस बीच केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस के तहत टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ रखी है। इस क्रम में गुरुवार को 60,73,912 लोगों को वैक्सीन दी गई। अभियान के 160वें दिन यानी 24 जून तक देश में 30.79 करोड़ से ज्यादा कुल 30,79,48,744 लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है।
अब तक लगभग 40 करोड़ लोगों की कोरोना जांच
उधर आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 17,35,781 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही 24 जून तक देश में 40 करोड़ के लगभग कुल 39,95,68,448 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।