टी20 विश्व कप : वेस्टइंडीज को अगले वर्ष का टिकट नहीं, सुपर12 चरण के लिए 8 टीमों को मिली सीधी अर्हता
दुबई, 7 नवंबर। दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप का मौजूदा संस्करण बहुत ही निराशाजनक रहा। शनिवार को अबु धाबी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय के चलते कैरेबियाई टीम सुपर12 चरण के ग्रुप एक में पांचवें स्थान पर रहते हुए न सिर्फ स्पर्धा से बाहर हुई वरन वह अगले वर्ष के टी20 विश्व कप के सुपर12 चरण का टिकट भी नहीं पा सकी।
सीधी अर्हता पाने वाली 8 टीमों में अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल
इस बीच वेस्टइंडीज की हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में अगले वर्ष प्रस्तावित टी20 विश्व कप के सुपर12 चरण के लिए सीधी अर्हता पाने वाली आठ टीमों का फैसला हो गया, जिनमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं।
आईसीसी के नियमानुसार मौजूदा टी20 विश्व कप से सुपर12 की आठ टीमें अगले संस्करण के लिए क्वालिफाई करेंगी। इन आठ टीमों में टी20 विश्व कप 2021 की विजेता और उपविजेता शामिल होंगी। इसके साथ ही 15 नवंबर तक आईसीसी पुरुष टी20 रैंकिंग के आधार पर छह अन्य टीमों को भी शामिल किया जाना है।
आईसीसी की नवीनतम टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया शीर्ष छह में बरकरार रहेंगे। वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें भी निर्धारित कट ऑफ डेट (15 नवंबर) तक शीर्ष आठ से बाहर नहीं हो सकतीं।
विंडीज और श्रीलंका को 2022 में पहले राउंड के मुकाबले खेलने पड़ेंगे
वहीं मौजूदा टी20 विश्व कप से बाहर हो चुकी श्रीलंकाई टीम नौंवे स्थान से ऊपर नहीं जा पाएगी जबकि कैरेबियाई टीम 10वें स्थान पर रहेगी। इस प्रकार वेस्टइंडीज के साथ ही इस वर्ष सुपर-12 खेलने वाली टीमों – श्रीलंका, स्कॉटलैंड और नामीबिया को भी अगले टी20 विश्व कप में पहले राउंड के मुकाबले खेलने पड़ेंगे।