यूक्रेन संकट : फंसे भारतीयों को निकालने में मदद के लिए भेजे जा सकते हैं 4 केंद्रीय मंत्री
नई दिल्ली, 28 फरवरी। रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए केंद्र सरकार ने ‘ऑपरशन गंगा’ के नाम से मिशन शुरू किया है। लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है और अब बताया जा रहा है कि कुछ कैबिनेट मंत्रियों को भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जा सकता है, ताकि फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने में वे सहायता और समन्वय कर सकें।
पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक में हुआ फैसला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के मुद्दे को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इसी में कुछ केंद्रीय मंत्रियों को भेजने संबंधी फैसला हुआ। सूत्रों पर भरोसा करें तो केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह को पड़ोसी देशों में भेजा जा सकता है।
यूक्रेन से अब तक 2 हजार भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
इससे पहले रविवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया था कि भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से अब तक अपने करीब 2,000 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला है और वहां फंसे अन्य नागरिकों को पड़ोसी देशों की सीमाओं पर स्थित विभिन्न ट्रांजिट प्वॉइंट के माध्यम से बाहर निकालने का प्रयास जारी है।