1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मौत की पुष्टि, 900 से ज्यादा घायल, राहत कार्य में सेना भी जुटी
ओडिशा ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मौत की पुष्टि, 900 से ज्यादा घायल, राहत कार्य में सेना भी जुटी

ओडिशा ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मौत की पुष्टि, 900 से ज्यादा घायल, राहत कार्य में सेना भी जुटी

0
Social Share

नई दिल्ली/बालासोर, 3 जून। ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम हुए भीषण रेल हादसे में अंतिम समाचार मिलने तक 280 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। ओडिशा के मुख्य सचिन प्रदीप जेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि तीन ट्रेनों की टक्कर में यह भयावह हादसा हुआ। SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई और उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) से जा टकराई।

कुछ इस तरह रही हादसे की स्थिति

हादसे को लेकर जारी रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति में सामने आया कि ट्रेन संख्या 12841 (कोरोमंडल एक्सप्रेस) के कोच बी2 से बी9 तक के कोच पलट गए थे। वहीं ए1-ए2 कोच भी ट्रैक पर औंधे जा पड़े। वहीं, कोच B1 के साथ-साथ इंजन पटरी से उतर गया और अंतत: कोच एच1 और जीएस कोच ट्रैक पर रह गए।

ए.एम. चौधरी, सीआरएस/एसई सर्किल को जांच की जिम्मेदारी

वहीं, ट्रेन सं. 12864 (बेंगलुरू हावड़ा मेल) का एक जीएस कोच क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके साथ ही पीछे की ओर का जीएस कोच और दो बोगियां पटरी से उतर कर पलट गईं। कोच ए1 से इंजन तक की बोगी ट्रैक पर रहीं। इस ट्रेन हादसे की जांच ए.एम. चौधरी (सीआरएस/एसई सर्किल) करेंगे। उन्हें शनिवार भोर में ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों के मलबे में कई शव फंसे हुए थे

हादसे के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात जारी रहा। शनिवार सुबह बचाव अभियान में मदद के लिए सेना भी जुट गई। आज भोर हुई तो हादसे की तस्वीर और साफ हुई। बहनागा बजार इलाके में रातभर चीखपुकार मची रही। सुबह तक कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों के मलबे में कई शव फंसे हुए थे। एनडीआरएफ को बोगियों के बीच चिपके शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा तो वहीं, कई घायल ऐसे भी थे, जो क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे हुए थे।

सीएम नवीन पटनायक ने की एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा

इस बीच ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने आज (3 जून) को राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इसलिए पूरे राज्य में आज कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा। ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी ।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिए हादसे की जांच के आदेश

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णन ने कहा, ‘मैंने यह पता लगाने के लिए एक उच्चस्तरीय जांच करने का आदेश दिया है कि यह दुर्घटना क्यों हुई। इसके मूल कारण तक पहुंचना महत्वपूर्ण है।’

अस्पतालों में भर्ती दुर्घटना के पीड़ितों के लिए दवाओं और व अन्य जरूरी सामग्रियों की आपूर्ति के संबंध में सचिव शालिनी पंडित ने बताया, ‘सभी आवश्यक प्राथमिक उपचार सामग्री, दवाएं और IV तरल पदार्थ पर्याप्त स्टॉक में हैं। इसके अलावा मयूरभंज जिले के गोदाम से कुछ अतिरिक्त स्टॉक बालेसोर के लिए तुरंत स्थानांतरित किया जा रहा है। हम हर स्थिति के लिए सतर्क हैं।’

रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग

दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भीषण तिहरे रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है जबकि सीपीआई सांसद ने सरकार पर सिर्फ लग्जरी ट्रेनों पर ध्यान देने का आरोप लगाया है। सांसद बिनोय विश्वम ने कहा, ‘सरकार का फोकस सिर्फ लग्जरी ट्रेनों पर है। आम लोगों की रेलगाड़ियों और पटरियों की उपेक्षा की जाती है। ओडिशा में मौतें उसी का परिणाम हैं।’ उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code