PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात पर भड़के जेलेंस्की, कहा – ‘खूनी के गले लगे सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता’
नई दिल्ली, 9 जुलाई। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा की कड़ी आलोचना की है। सोमवार की शाम राष्ट्रपति पुतिन के प्राइवेट डिनर पर पीएम मोदी से उनकी मुलाकात पर भड़के जेलेंस्की ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं और दूसरी तरफ दुनिया का सबसे बड़ा खूनी है, जिसे उन्होंने गले लगाया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही यूक्रेन स्थित बच्चों के एक बड़े अस्पताल पर रूस की ओर से मिसाइल हमला हुआ। उस हमले में 37 लोगों की मौत हुई है और 170 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल है। यूक्रेन की ओर से बताया गया कि यह क्रूर मिसाइल हमला में बड़ी दुर्घटना है। यह बहुत अफसोसजनक है और मन को झकझोर देने वाली बात है।
In Ukraine today, 37 people were killed, three of whom were children, and 170 were injured, including 13 children, as a result of Russia’s brutal missile strike.
A Russian missile struck the largest children's hospital in Ukraine, targeting young cancer patients. Many were… pic.twitter.com/V1k7PEz2rJ
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) July 8, 2024
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए कहा, ‘आज का बड़ा हादसा यूक्रेन के बच्चों वाले बड़े अस्पताल पर रूसी मिसाइल हमले में हुआ। 170 घायलों में 13 बच्चे भी शामिल हैं। अस्पताल में हमले करने की योजना का सीधा मायने है कि कैंसर से पीड़ित युवा को शिकार बनाया जाए। कई लोग मलबे के नीचे दब गए।’
Self-styled Vishwaguru, who also gave himself the title of Vishwabandhu, is in Moscow the day a children's hospital in Ukraine is bombed. What happened to the 'Ukraine mein war rukwa di' boast?https://t.co/w7bCH2LniP
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 9, 2024
जयराम रमेश ने ली चुटकी – यूक्रेन में पीएम मोदी ने वार रुकवा दी
इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे को आड़े हाथों लेते हुए कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा, ‘खुद से बने विश्व गुरु हैं पीएम नरेंद्र मोदी, जिन्होंने अपने को ही विश्वबंधु का टाइटल से संबोधित किया। अब यूक्रेन में हुए बम धमाके पर क्या कहेंगे कि यूक्रेन में मैंने वार रुकवा दी है।’