योग गुरु बाबा रामदेव की घोषणा – हरियाणा में बनेगा पतंजलि से भी बड़ा आचार्यकुलम और गुरुकुलम
हरिद्वार, 27 अक्टूबर। योग गुरु बाबा रामदेव ने खनिज व हर्बल उत्पादों की अपनी निर्माता कम्पनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ही तर्ज पर हरियाणा में हरिद्वार से भी बड़ा आचार्यकुलम और गुरुकुलम बनाने की घोषणा की है। उन्होंने रविवार को यहां पतंजलि के आचार्यकुलम के वार्षिक महोत्सव के दौरान यह घोषणा की।
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस वार्षिक समारोह में बतौर अतिथि उपस्थित हुए। सैनी ने भी योग गुरु बाबा रामदेव की घोषणा का समर्थन करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। वार्षिक महोत्सव में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे।
View this post on Instagram
पीएम मोदी ने की थी आचार्यकुलम की स्थापना
सीएम नायाब सिंह सैनी ने कहा, ‘पतंजलि आचार्यकुलम के 12वें स्थापना दिवस पर मुझे हरिद्वार में आने का मौका मिला है। यह मेरा सौभाग्य है। आचार्यकुलम की स्थापना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। आज मैं भी इसके स्थापना दिवस पर हरिद्वार आया हूं और आज ही के दिन हरियाणा के लिए एक बहुत ही बड़ी घोषणा योग गुरु बाबा स्वामी रामदेव ने की है। घोषणा के पूर्ण होने के बाद हरियाणा में कई देशों से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आएंगे।’
हमारी संस्कृति का सरंक्षण करते हुए हमारे संस्कारों को आगे बढ़ाने वाले व्यास गद्दी पर विराजमान सभी संतों के बीच आज पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय के "आचार्यकुलम्" सभागार में आचार्यकुलम् शिक्षण संस्थान के 12वें वर्ष के "वार्षिकोत्सव 2023-24" में उपस्थित होना मेरे लिए गर्व की बात है।… pic.twitter.com/gpAVnzmPvM
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 27, 2024
बाबा रामदेव ने कहा, ‘आज आचार्यकुलम के स्थापना दिवस के मौके पर हरिद्वार के आचार्यकुलम से भी भव्य, दिव्य और बड़ा आचार्यकुलम और गुरुकुलम की आधारशिला हरियाणा में रखने की घोषणा की गई है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इसकी आधारशिला भी हरियाणा में दिखने लगेगी।’
एक लाख से अधिक बच्चे हरियाणा आचार्यकुलम में शिक्षा ग्रहण करेंगे
उन्होंने कहा, ‘एक लाख से अधिक बच्चे इस आचार्यकुलम में शिक्षा ग्रहण करेंगे। आचार्यकुलम में चरित्र निर्माण और देश के लिए कार्य करने के गुर सिखाए जाएंगे। उम्मीद है कि हरियाणा में बनने वाला आचार्यकुलम विश्व का बहुत बड़ा केंद्र बनेगा।’