दिल्ली टेस्ट : यशस्वी ने पकड़ी दोहरे शतक की राह, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पहले ही दिन 300 के पार
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। पिछले सप्ताह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कमजोर वेस्टइंडीज को ढाई दिनों के भीतर ही पारी व 140 रनों से निबटाने के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया क्लीन स्वीप हासिल करने कर पाएगी अथवा नहीं, यह तो वक्त तय करेगा। फिलहाल यहां अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार से प्रारंभ दूसरे व अंतिम टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने पराक्रम से जो तस्वीर उकेरी, उससे काफी कुछ संकेत मिल गया है।
That will be Stumps on Day 1️⃣
1️⃣7️⃣3️⃣*for Yashasvi Jaiswal 🫡
8️⃣7️⃣ for Sai Sudharsan 👏
3️⃣1️⃣8️⃣/2️⃣ for #TeamIndiaCaptain Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal will resume proceedings on Day 2. 👍
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mRdU9jXIy3
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
सातवें सैकड़े के साथ यशस्वी ने सुदर्शन संग की 193 रनों की भागीदारी
कैरेबियाई गेंदबाज दिनभर के परिश्रम के बाद सिर्फ दो विकेट निकाल सके और स्टंप्स उखाड़ गए तो भारत बोर्ड पर 90 ओवरों में 318 रन टांग चुका था। इसका श्रेय निश्चित रूप से सुरियावां (भदोही, उत्तर प्रदेश) के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (नाबाद 173 रन, 253 गेंद, 22 चौके) को दिया जाना चाहिए, जो 26 टेस्ट मैचों के करिअर में तीसरी बार दोहरे शतक की राह पकड़ चुके हैं।
🎥 Play that on loop ➿
Yashasvi Jaiswal with a memorable day for #TeamIndia 😍
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 pic.twitter.com/Q9m93uksHi
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
सवा दो वर्ष पहले इसी वेस्टइंडीज के खिलाफ करिअर के पहले ही टेस्ट में बड़ा शतक (171 रन, रोसेयु, डोमिनिका) ठोक चुके यशस्वी ने आज अपना सातवां शतक पूरा किया और साई सुदर्शन (87 रन, 165 गेंद, 12 चौके) के साथ दूसरे विकेट पर 193 रनों की बहुमूल्य भागीदारी भी कर दी।

यशस्वी की राहुल व गिल के साथ दो अर्धशतकीय भागीदारियां
इसके पूर्व 23 वर्षीय वामहस्त बल्लेबाज यशस्वी व पिछले टेस्ट के शतकवीर केएल राहल (38 रन, 54 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई और तीसरे सत्र में साई के लौटने के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 20 रन, 68 गेंद, तीन चौके) ने जायसवाल संग अटूट 67 रनों की साझेदारी से दिन का समापन किया।
When you win your first toss in 7️⃣ Tests as #TeamIndia captain and the team enjoys it 🪙 😉#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/YF6CM8DDK5
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
शुभमन ने कप्तान के रूप में पहली बार टॉस जीता
देखा जाए तो शुभमन गिल ने बतौर कप्तान सात टेस्ट मैचों में पहली बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसका जायसवाल ने पूरा फायदा उठाया। हालांकि चेन्नई के 23 वर्षीय वामहस्त बल्लेबाज सुदर्शन टेस्ट करिअर का सर्वोच्च स्कोर बनाने के बावजूद पहला शतक पूरा नहीं कर पाए। लेकिन इन दोनों की बड़ी शतकीय भागीदारी ने भारत को विशाल स्कोर की राह अवश्य पकड़ा दी।
पहले दिन के दोनों विकेट वामहस्त स्पिनर जोमेल वारकिन के नाम
यशस्वी संग पारी की संतोषजनक शुरुआत करने वाले केएल राहुल का किस्मत ने साथ नहीं दिया, जो लंच (1-94) के पहले वामहस्त स्पिनर जोमेल वारिकन (2-60) की उछाल के साथ टर्न हुई गेंद पर चूके और विकेटकीपर टेविन इमलाच ने गिल्लियां बिखेर दीं।

वारिकन ने ही चाय (1-220) के बाद एक और टर्न लेती गेंद पर सुदर्शन को पगबाधा आउट कर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। उन्हें छोड़ वेस्टइंडीज के अन्य गेंदबाज दिनभर सफलता हासिल करने के लिए तरसते रहे।
भारत ने इस मैच में भी अहमदाबाद टेस्ट की एकादश बरकरार रखी जबकि वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए ब्रैंडन किंग व जोहान लेने की जगह टेविन इमलाच व एंडरसन फिलिप को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
