1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. दिल्ली टेस्ट : यशस्वी ने पकड़ी दोहरे शतक की राह, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पहले ही दिन 300 के पार
दिल्ली टेस्ट : यशस्वी ने पकड़ी दोहरे शतक की राह, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पहले ही दिन 300 के पार

दिल्ली टेस्ट : यशस्वी ने पकड़ी दोहरे शतक की राह, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पहले ही दिन 300 के पार

0
Social Share

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। पिछले सप्ताह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कमजोर वेस्टइंडीज को ढाई दिनों के भीतर ही पारी व 140 रनों से निबटाने के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया क्लीन स्वीप हासिल करने कर पाएगी अथवा नहीं, यह तो वक्त तय करेगा। फिलहाल यहां अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार से प्रारंभ दूसरे व अंतिम टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने पराक्रम से जो तस्वीर उकेरी, उससे काफी कुछ संकेत मिल गया है।

सातवें सैकड़े के साथ यशस्वी ने सुदर्शन संग की 193 रनों की भागीदारी

कैरेबियाई गेंदबाज दिनभर के परिश्रम के बाद सिर्फ दो विकेट निकाल सके और स्टंप्स उखाड़ गए तो भारत बोर्ड पर 90 ओवरों में 318 रन टांग चुका था। इसका श्रेय निश्चित रूप से  सुरियावां (भदोही, उत्तर प्रदेश) के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (नाबाद 173 रन, 253 गेंद, 22 चौके) को दिया जाना चाहिए, जो 26 टेस्ट मैचों के करिअर में तीसरी बार दोहरे शतक की राह पकड़ चुके हैं।

सवा दो वर्ष पहले इसी वेस्टइंडीज के खिलाफ करिअर के पहले ही टेस्ट में बड़ा शतक (171 रन, रोसेयु, डोमिनिका) ठोक चुके यशस्वी ने आज अपना सातवां शतक पूरा किया और साई सुदर्शन (87 रन, 165 गेंद, 12 चौके) के साथ दूसरे विकेट पर 193 रनों की बहुमूल्य भागीदारी भी कर दी।

यशस्वी की राहुल व गिल के साथ दो अर्धशतकीय भागीदारियां

इसके पूर्व 23 वर्षीय वामहस्त बल्लेबाज यशस्वी व पिछले टेस्ट के शतकवीर केएल राहल (38 रन, 54 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई और तीसरे सत्र में साई के लौटने के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 20 रन, 68 गेंद, तीन चौके) ने जायसवाल संग अटूट 67 रनों की साझेदारी से दिन का समापन किया।

शुभमन ने कप्तान के रूप में पहली बार टॉस जीता

देखा जाए तो शुभमन गिल ने बतौर कप्तान सात टेस्ट मैचों में पहली बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसका जायसवाल ने पूरा फायदा उठाया। हालांकि चेन्नई के 23 वर्षीय वामहस्त बल्लेबाज सुदर्शन टेस्ट करिअर का सर्वोच्च स्कोर बनाने के बावजूद पहला शतक पूरा नहीं कर पाए। लेकिन इन दोनों की बड़ी शतकीय भागीदारी ने भारत को विशाल स्कोर की राह अवश्य पकड़ा दी।

पहले दिन के दोनों विकेट वामहस्त स्पिनर जोमेल वारकिन के नाम

यशस्वी संग पारी की संतोषजनक शुरुआत करने वाले केएल राहुल का किस्मत ने साथ नहीं दिया, जो लंच (1-94) के पहले वामहस्त स्पिनर जोमेल वारिकन (2-60) की उछाल के साथ टर्न हुई गेंद पर चूके और विकेटकीपर टेविन इमलाच ने गिल्लियां बिखेर दीं।

वारिकन ने ही चाय (1-220) के बाद एक और टर्न लेती गेंद पर सुदर्शन को पगबाधा आउट कर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। उन्हें छोड़ वेस्टइंडीज के अन्य गेंदबाज दिनभर सफलता हासिल करने के लिए तरसते रहे।

स्कोर कार्ड

भारत ने इस मैच में भी अहमदाबाद टेस्ट की एकादश बरकरार रखी जबकि वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए ब्रैंडन किंग व जोहान लेने की जगह टेविन इमलाच व एंडरसन फिलिप को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code