1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. टी20 सीरीज : यशस्वी और शुभमन की शतकीय भागीदारी, चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंद टीम इंडिया ने बराबरी की
टी20 सीरीज : यशस्वी और शुभमन की शतकीय भागीदारी, चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंद टीम इंडिया ने बराबरी की

टी20 सीरीज : यशस्वी और शुभमन की शतकीय भागीदारी, चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंद टीम इंडिया ने बराबरी की

0
Social Share

लॉडेरहिल, 12 अगस्त। अमेरिका के फ्लोरिडा में लॉडेरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में शनिवार को ओपनरद्वय यशस्वी जायसवाल (नाबाद 84 रन, 51 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) एवं शुभमन गिल (77 रन, 47 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। इन दोनों के बीच पहले विकेट पर हुई 165 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 18 गेंदों के शेष रहते नौ विकेट से रौंद दिया।

वेस्टइंडीज ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरन हेटमायर के धांसू अर्धशतक (45 रन, 29 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की बदौलत 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 178 रन बनाए। लेकिन करिअर का सिर्फ दूसरा टी20 इंटरनेशनल खेलने उतरे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ यशस्वी और शुभमन गिल की प्रतापी पारियों के सहारे मेहमानों ने 17 ओवरों में एक विकेट पर 179 रन बना लिए।

पांचवां व निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा

हालांकि 10 मैचों में पहला पचासा जड़ने वाले शुभमन अंत तक विकेट पर नहीं टिक सके और 16वें ओवर में 165 के योग पर उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने डीप मिडविकेट में शाई होप से कैच करा दिया। फिलहाल पिछले मैच में सिर्फ एक रन बना सके यशस्वी ने तिलक वर्मा (नाबाद सात रन, पांच गेद, एक चौका) के साथ मिलकर अगली नौ  गेंदों पर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। इसके साथ ही शुरुआती दोनों गेम गंवाने के बाद लगातार दूसरी जीत से हार्दिक पंड्या एंड कम्पनी ने सिरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। अब रविवार को इसी मैदान पर सीरीज का पांचवां व निर्णायक मैच खेला जाएगा।

यशस्वी और शुभमन ने पहले विकेट पर साझेदारी के रिकॉर्ड की बराबरी की

यशस्वी और शुभमन ने इस पराक्रमी जीत के दौरान पहले विकेट के लिए भारत की ओर से रोहित शर्मा व लोकेश राहुल की साझेदारी के रिकॉर्ड बराबरी भी की। रोहित और राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 165 रनों की साझेदारी की थी। भारत की ओर से यह किसी भी विकेट के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी भागीदारी का रिकॉर्ड संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के नाम है। इस जोड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले वर्ष दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की थी।

हेटमायर की दो भागीदारियों से विंडीज ने बनाया लड़ने लायक स्कोर

इससे पहले बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर अर्शदीप सिंह (3-38) और कुलदीप यादव (2-26) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों के सामने सिर्फ शिमरन हेटमायर व शाई होप (45 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ही दम दिखा सके। सातवें ओवर में 57 पर चार विकेट खोने के बाद हेटमायर व होप ने 49 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की।

स्कोर कार्ड

विंडीज के सात विकेट 123 के स्कोर पर जा गिरे थे। इसके बाद हेटमायर व ओडेन स्मिथ (नाबाद 15 रन, 12 गेंद, एक छक्का) ने 44 रनों की भागीदारी से दल को लड़ने लायक स्कोर प्रदान किया। अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को भी एक-एक सफलता मिली।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code