टी20 सीरीज : यशस्वी और शुभमन की शतकीय भागीदारी, चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंद टीम इंडिया ने बराबरी की
लॉडेरहिल, 12 अगस्त। अमेरिका के फ्लोरिडा में लॉडेरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में शनिवार को ओपनरद्वय यशस्वी जायसवाल (नाबाद 84 रन, 51 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) एवं शुभमन गिल (77 रन, 47 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। इन दोनों के बीच पहले विकेट पर हुई 165 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 18 गेंदों के शेष रहते नौ विकेट से रौंद दिया।
वेस्टइंडीज ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरन हेटमायर के धांसू अर्धशतक (45 रन, 29 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की बदौलत 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 178 रन बनाए। लेकिन करिअर का सिर्फ दूसरा टी20 इंटरनेशनल खेलने उतरे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ यशस्वी और शुभमन गिल की प्रतापी पारियों के सहारे मेहमानों ने 17 ओवरों में एक विकेट पर 179 रन बना लिए।
Yashasvi Jaiswal scored his maiden T20I half-century & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia sealed a clinical win over West Indies in the 4th T20I. 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/kOE4w9Utvs #WIvIND pic.twitter.com/xscQMjaLMb
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
पांचवां व निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा
हालांकि 10 मैचों में पहला पचासा जड़ने वाले शुभमन अंत तक विकेट पर नहीं टिक सके और 16वें ओवर में 165 के योग पर उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने डीप मिडविकेट में शाई होप से कैच करा दिया। फिलहाल पिछले मैच में सिर्फ एक रन बना सके यशस्वी ने तिलक वर्मा (नाबाद सात रन, पांच गेद, एक चौका) के साथ मिलकर अगली नौ गेंदों पर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। इसके साथ ही शुरुआती दोनों गेम गंवाने के बाद लगातार दूसरी जीत से हार्दिक पंड्या एंड कम्पनी ने सिरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। अब रविवार को इसी मैदान पर सीरीज का पांचवां व निर्णायक मैच खेला जाएगा।
💯 Partnership!@ShubmanGill 🤝 @ybj_19 #TeamIndia cruising in the chase as we move to 100/0 after 10 overs courtesy of the openers 👏
Follow the match – https://t.co/kOE4w9V1l0#WIvIND pic.twitter.com/56jCbYpOka
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
यशस्वी और शुभमन ने पहले विकेट पर साझेदारी के रिकॉर्ड की बराबरी की
यशस्वी और शुभमन ने इस पराक्रमी जीत के दौरान पहले विकेट के लिए भारत की ओर से रोहित शर्मा व लोकेश राहुल की साझेदारी के रिकॉर्ड बराबरी भी की। रोहित और राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 165 रनों की साझेदारी की थी। भारत की ओर से यह किसी भी विकेट के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी भागीदारी का रिकॉर्ड संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के नाम है। इस जोड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले वर्ष दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की थी।
Shimron Hetmyer carries West Indies to a strong total 💪#WIvIND | 📝 https://t.co/Dzg9Msf5g8 pic.twitter.com/bGrbBMJnNt
— ICC (@ICC) August 12, 2023
हेटमायर की दो भागीदारियों से विंडीज ने बनाया लड़ने लायक स्कोर
इससे पहले बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर अर्शदीप सिंह (3-38) और कुलदीप यादव (2-26) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों के सामने सिर्फ शिमरन हेटमायर व शाई होप (45 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ही दम दिखा सके। सातवें ओवर में 57 पर चार विकेट खोने के बाद हेटमायर व होप ने 49 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की।
विंडीज के सात विकेट 123 के स्कोर पर जा गिरे थे। इसके बाद हेटमायर व ओडेन स्मिथ (नाबाद 15 रन, 12 गेंद, एक छक्का) ने 44 रनों की भागीदारी से दल को लड़ने लायक स्कोर प्रदान किया। अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को भी एक-एक सफलता मिली।