भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल आज से : सचिन ने ओवल की पिच को टीम इंडिया के लिए बताया फायदेमंद
मुंबई, 6 जून। गुजरे जमाने के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने ओवल की पिच को स्पिनरों के लिए अनुकूल करार दिया है, जिसकी वजह से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से खेले जाने वाले द्वितीय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेगा। ज्ञातव्य है कि भारत के पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में दो शानदार स्पिनर हैं।
मैच आगे बढ़ने के साथ ओवल की पिच स्पिनरों को मदद पहुंचाती है
मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि पिच को देखते हुए भारत फायदे में दिखता है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम खुश होगी कि वह ओवल में खेलने जा रही है। ओवल की पिच की प्रकृति इस तरह से है कि वह मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को मदद पहुंचाती है। इसलिए स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।’
The Captains 👍
The Championship Mace 👌
The Big Battle 💪All In Readiness for the #WTC23#TeamIndia pic.twitter.com/Ep10vb2aj5
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023
तेंदुलकर ने अपनी वेबसाइट 100 एमबी स्पोर्ट्स से कहा, ‘इसके लिए जरूरी नहीं है कि हमेशा टर्निंग विकेट की ही जरूरत पड़े। कभी-कभी स्पिनर पिच से मिल रही उछाल का भी फायदा उठाते हैं। उन्हें बादल छाए रहने की परिस्थितियों में भी पिच से मदद मिल सकती है तथा काफी कुछ गेंद के चमकदार हिस्से पर निर्भर करता है। इन सब कारणों से ओवल भारत के लिए अच्छा स्थान है।’
‘अच्छी यादें लंबे समय तक आपके साथ बनी रहती हैं‘
सचिन ने कहा, ‘निश्चित तौर पर। जब आपके पास इस तरह की अच्छी यादें हों तो वे आपके साथ बनी रहती हैं। भारतीय टीम को यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछली बार उसने यहां शानदार परिणाम हासिल किया था। उन्होंने मैच जीता था और जैसे मैंने कहा कि अच्छी यादें लंबे समय तक आपके साथ बनी रहती हैं।’
गौरतलब है कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में ओवल मैदान पर 157 रनों से जीत हासिल की थी। जिस पर बात करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि उससे जुड़ी अच्छी यादें भारत के काम आएंगी। वहीं, इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 2019 में खेले गए एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
‘ऑस्ट्रेलियाई टीम भी बेहद संतुलित है, अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण‘
पूर्व भारतीय कप्तान सचिन ने हालांकि यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद प्रतिस्पर्धी है। उन्होंने कहा, ‘हार को पचाने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत अच्छी और बेहद संतुलित है। उसकी टीम में अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है।’