1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. जंतर-मंतर पर रेसलर्स ने मनाया ब्लैक-डे: विनेश बोली- अगर कोई हमें समर्थन देना चाहता तो उनका…
जंतर-मंतर पर रेसलर्स ने मनाया ब्लैक-डे: विनेश बोली- अगर कोई हमें समर्थन देना चाहता तो उनका…

जंतर-मंतर पर रेसलर्स ने मनाया ब्लैक-डे: विनेश बोली- अगर कोई हमें समर्थन देना चाहता तो उनका…

0
Social Share

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान आज गुरुवार को ब्लैक डे मना रहे हैं। जंतर-मंतर पर पहलवानों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और अन्य पहलवानों ने सिर और हाथ पर काली पट्टी बांधी है। इनकी एक ही मांग है कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो।

  • सभी देशवासियों से निवेदन है कि… – बजरंग पुनिया

बजरंग पुनिया ने इस पर बात करते हुए कहा, आज हम 10 बजे से 2 बजे तक ब्लैक डे मना रहे हैं। हमारा सभी देशवासियों से निवेदन है कि यहां आएं और अपना योगदान दें। सच की इस लड़ाई में हमारा साथ दें।

  • अगर कोई हमें समर्थन देना चाहता तो उनका…विनेश फोगाट

वहीं पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, हाईकोर्ट में मामला चल जरूर रहा है मगर कार्रवाई बहुत धीमी गति से हो रही है। हमें न्याय चाहिए और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़ें। राजनीतिक दल के लोगों को हमने कोई स्पेशल इनविटेशन नहीं भेजा है मगर अगर कोई आना चाहता है और हमें अपना समर्थन देना चाहता है तो उनका स्वागत है।

इसके साथ ही फोगाट ने कहा, पूरे देश से अपील है कि हमारे साथ आएं। लड़कियां महसूस कर सकती हैं कि हम यहां क्यों बैठे हैं? उन्होंने बृजभूषण के समर्थकों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, जो बृजभूषण शरण सिंह को समर्थन दे रहे हैं उनके घर शायद बहन बेटियां नहीं है या वो सम्मान नहीं करते हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code