World Cup 2023: भारत को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या
नई दिल्ली, 4 नवंबर। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक चोट के चलते टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे थे। पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या का सेमीफाइनल से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। बता दें कि पांड्या भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान पुणे में चोटिल हुए थे।
हार्दिक इसी चोट के चलते न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में नहीं खेले सके। अब उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में जगह मिली है। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। अहम बात यह भी है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन सेमीफाइनल से पहले पांड्या का बाहर होना उसके लिए झटके की तरह है। हार्दिक अनुभवी खिलाड़ी हैं और आईसीसी के टूर्नामेंट्स में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं।
पांड्या के बाहर होने के बाद भारत ने प्रसिद्ध को टीम में जगह दी है। कृष्णा के पास अभी इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है। लेकिन वे कई मौकों पर अच्छा खेल दिखा चुके हैं। उन्होंने अभी तक 17 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 29 विकेट झटके हैं। उनका एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। वे 2 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं।
बता दें कि भारत को सेमीफाइनल से पहले अभी दो मैच खेलने हैं। टीम इंडिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. यह मैच कोलकाता में 5 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद नीदरलैंड्स से 12 नवंबर को मैच होगा।