भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता बहाल होते ही शेयर बाजार फिर चहका, सेंसेक्स 82000 के पार, निफ्टी भी 170 चढ़ा
मुंबई, 16 सितम्बर। आगामी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णय में प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता फिर शुरू होने के बीच नई उम्मीद बंधने से घरेलू शेयर बाजार फिर चहका और काराबोरी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए।
हालांकि बीएसई सेंसेक्स में लगातार पांच व एनएसई निफ्टी में लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद सोमवार को बाजार में गिराविट दिखी थी। लेकिन भारत और अमेरिका के मुख्य वार्ताकारों ने प्रस्तावित व्यापार समझौते से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में फिर बातचीत शुरू कर दी। इसका असर यह हुआ कि सेंसेक्स करीब 595 अंकों की मजबूती से एक बार फिर 82,000 का स्तर पार कर गया वहीं निफ्टी में 170 अंकों की तेजी रही।
सेंसेक्स 594.95 अंकों की मजबूती से 82,380.69 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 594.95 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,380.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 657.74 अंकों तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 28 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि दो में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 25,239.10 अंक पर ठहरा
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 169.90 अंक यानी 0.68 प्रतिशत चढ़कर 25,239.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 40 के शेयरों ने मजबूती हासिल की जबकि 10 लाल निशान पर बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स की भांति बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.66 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मिडकैप में भी 0.62 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक में सबसे ज्यादा 2.55 फीसदी की तेजी
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक सर्वाधिक 2.55 फीसदी की बढ़त से बंद हुए। उसके बाद लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, भारती एयरटेल और टाटा स्टील के शेयर 2.28 से लेकर 1.68 फीसदी की बढ़त बीच मजबूत हुए। सिर्फ एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहे।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी ऑटो को सर्वधिक फायदा
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो सर्वाधिक 1.44 फीसदी का फायदा निफ्टी ऑटो को हुआ। उसके बाद निफ्टी रियल्टी में 1.07 प्रतिशत, निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर में 1.02 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 0.89 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.86 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.86 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.86 प्रतिशत और निफ्टी मेटल में 0.83 प्रतिशत की तेजी देखी गई। हालांकि एफएमसीजी 0.27 प्रतिशत तक लुढ़क गया तो निफ्टी कैपिटल मार्केट में 0.21 प्रतिशत की गिरावट रही।
एफआईआई ने 1,268.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,268.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत टूटकर 67.07 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
