डब्ल्यूएचओ की अपील – देश करें तर्कसंगत उपाय, विदेशी यात्रियों पर प्रतिबंध से नहीं रुकेगा ओमिक्रॉन का प्रसार
जिनेवा, 1 दिसंबर। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विश्व के देशों से कोविड-19 के नए व खतरनाक माने जा रहे वैरिएंट ओमिक्रॉन का फैलाव रोकने के लिए तर्कसंगत उपाय लागू करने की अपील की है। संगठन ने साथ ही यह भी कहा है कि विदेशी यात्रियों पर प्रतिबंध से इसका प्रसार नहीं रुकेगा।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने कहा कि नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है। ओमिक्रॉन वैरिएंट एक सप्ताह से भी कम समय पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला था। उसके बाद से यात्रा प्रतिबंधों के बावजूद, यह कई देशों में फैल चुका है।
यात्रा प्रतिबंध अनुचित और निगरानी की दिशा मोड़ने वाले साबित हो सकते हैं
घेब्रेयेसस ने कहा कि यह समझ से परे है कि दुनिया के देश उस वैरिएंट से अपने नागरिकों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके बारे में अभी पूरी तरह अध्ययन नहीं हुआ है। इसलिए संगठन का मानना है कि यात्रा प्रतिबंध अनुचित और निगरानी की दिशा मोड़ने वाले साबित हो सकते हैं।
गौरतलब है कि ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर इजराइल, मोरक्को, जापान और दक्षिण कोरिया ने विदेशी यात्रियों पर रोक लगा दी है। यूरोपीय देशों ने भी विशेष रूप से दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं।