ह्वाट्सएप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस और मेटा के शीर्ष अधिकारी राजीव अग्रवाल का इस्तीफा
नई दिल्ली, 15 नवम्बर। ह्वाट्सएप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस और मेटा (पहले फेसबुक) भारत के सार्वजनिक नीति प्रमुख व पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राजीव अग्रवाल ने मंगलवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। टेक दिग्गज कंपनी ने ये जानकारी साझा की। वर्टिकल का नेतृत्व अब पूर्व पत्रकार व ह्वाट्सएप के सार्वजनिक नीति प्रमुख शिवनाथ ठुकराल करेंगे।
शिवनाथ ठुकराल अब संभालेंगे कमान
फेसबुक इंडिया के प्रमुख अजीत मोहन के पद छोड़ने के बमुश्किल दो हफ्ते बाद ये इस्तीफे आए। ह्वाट्सएप के वैश्विक प्रमुख विल कैथकार्ट ने एक बयान में कहा, “मैं अभिजीत बोस को भारत में ह्वाट्सएप के हमारे पहले प्रमुख के रूप में उनके जबर्दस्त योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके उद्यमशीलता अभियान ने हमारी टीम को नई सेवाएं प्रदान करने में मदद की, जिससे लाखों लोगों और व्यवसायों को लाभ हुआ है।’
कैथकार्ट ने कहा, ‘ह्वाट्सएप भारत के लिए और भी बहुत कुछ कर सकता है और हम भारत के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने में मदद करना जारी रखने के लिए उत्साहित हैं।’
‘अभिजीत बोले – ‘हमने जो बनाया, उस पर मुझे बहुत गर्व है‘
वहीं अभिजीत बोस ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन पर एक बयान में कहा कि उन्होंने भारत में ह्वाट्सएप के पहले कंट्री हेड के रूप में चार वर्ष बिताए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने जो बनाया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है।’
‘अगले 5 वर्ष भारत के लिए परिवर्तनकारी होंगे‘
बोस ने यह भी कहा, “मैं अपनी अगली प्रोफाइल को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं। मेरा मानना है कि अगले पांच वर्ष भारत के लिए परिवर्तनकारी होंगे क्योंकि हमारी कई मौजूदा प्री-आईपीओ कम्पनियां बहुत तेजी से अपने संबंधित क्षेत्रों में वैश्विक नेता बन रही हैं। एक छोटे से ब्रेक के बाद मैं उद्यमशीलता की दुनिया में फिर से शामिल होने की योजना बना रहा हूं। आप शीघ्र ही उस पर घोषणाएं देखेंगे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘ह्वाट्सएप पर हमारी पूरी टीम के लिए यह एक कठिन सप्ताह रहा है क्योंकि हमें पिछले सप्ताह कई अद्भुत साथियों को अलविदा कहना पड़ा था। इन सबके बीच मैंने अभी-अभी अपनी ह्वाट्सएप और भारत की टीमों के साथ कुछ खबरें साझा की हैं। इसकी योजना कुछ समय के लिए बनाई गई है, लेकिन पिछले सप्ताह की घटनाओं को देखते हुए हम इसे रोकना चाहते थे ताकि हम पिछले सप्ताह प्रभावित लोगों का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित कर सकें।’