राहुल कुछ भी कहें मगर सच है कि सपा ने हमेशा कांग्रेस की मदद की : अखिलेश यादव
लखनऊ, 2 जनवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय पार्टी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुये पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल चाहें कुछ भी कहें मगर सच्चाई यह है कि सपा ने हमेशा मुश्किल घड़ी में कांग्रेस का समर्थन किया है। नव वर्ष के मौके पर सैफई में सपा कार्यकर्ताओं को बधाई देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वालों की नीयत कभी साफ नहीं रही और कांग्रेस भी देश के लिये कुछ करना नहीं चाहती है।
राहुल गांधी के सपा को लेकर दिये गये बयान पर उन्होने कहा “ सपा राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए बराबर प्रयास कर रही है ।
आंकड़ों में भले ही हमारी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा न मिला हो लेकिन जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ को मुखमंत्री बनना होता है तो वो हमारे सपा के विधायक को ढूंढ रहे थे,समर्थन मांग रहे थे और हमने उन्हें समर्थन दिया था और उसी वजह से मध्य प्रदेश में उनकी सरकार बनी थी।”
उन्होंने कहा “ महाराष्ट्र में भी हमसे सहयोग और समर्थन मांगा गया। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने हमेशा उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सीटो पर राष्ट्रीय पार्टियों को जिताने का काम किया था। इसलिए कांग्रेस को यह नहीं कहना चाहिए कि सपा राष्ट्रीय पार्टी नहीं है। ”निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर अखिलेश ने कहा कि सरकार की नियत कभी साफ नहीं रही, सरकार ने जानबूझ कर चुनाव को उलझाया है क्योंकि वो जनता को फेस नही करना चाहती है।