सैफई की तरह करेंगे मुख्यमंत्री के गांव का विकास: शिवपाल यादव का सीएम योगी पर बड़ा हमला
लखनऊ, 12 अगस्त। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुये कहा कि सैफई का जैसे हमने विकास किया है। आने वाले दिनों में वैसे ही योगी के गांव का विकास करेंगे।
उन्होंने कहा, “योगी अपने गांव की तुलना हमारे गांव से न करे। हमने अपने गांव का विकास किया है। सैफई परिवार पूरे देश में विख्यात है। सैफई का नाम नेताजी और अखिलेश जी की वजह से हुआ है। 2012 से 2017 हमारी सरकार थी। जिस तरह से विकास कराया है। पूरे प्रदेश में सत्ता में आने के बाद इनके गांव मोहल्ले का विकास हमे ही करना है।”
शिवपाल ने कहा कि भाजपा के लोगों को अपने पूर्वजों से सीखना चाहिए। ये लोग करेंगे तो कुछ नहीं ये अपने पूर्वजों से सीख लेकर वर्तमान अच्छा कर लें। वर्तमान अच्छा होगा तो भविष्य अच्छा होगा।
- सपा ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिये की फतेहपुर मामले पर चर्चा की मांग
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डे ने सदन के भीतर फतेहपुर का मामला उठाया और कार्य स्थगन प्रस्ताव के ज़रिये सदन में चर्चा कराने की बात कही।
माता प्रसाद पांडेय ने सदन में कहा कि सरकार ने सुनियोजित तरीके से कार्य स्थगन प्रस्ताव को बाद में कर दिया है। इससे सरकार को मुद्दों से भागने का समय मिल जाता है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जा रही है। हम चाहते हैं कि कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत उसपर चर्चा हो। सरकार इस पर संज्ञान ले।
