1. Home
  2. कारोबार
  3. घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स में 176 अंकों की गिरावट, निफ्टी 25500 के नीचे खिसका
घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स में 176 अंकों की गिरावट, निफ्टी 25500 के नीचे खिसका

घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स में 176 अंकों की गिरावट, निफ्टी 25500 के नीचे खिसका

0
Social Share

मुंबई, 9 जुलाई। अमेरिकी टैरिफ को लेकर निवेशकों की अति सतर्कता की वजह से भारतीय शेयर बाजार के कारोबारी सप्ताह में लगातार तीसरे दिन उतार-चढ़ाव जारी रहा। इस क्रम में बुधवार को भी दिनभर सीमित दायरे में कारोबार के बाद अंतिम घंटे में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स फिसल गए। बीएसई सेंसेक्स जहां 176 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ वहीं एनएसई निफ्टी एक बार फिर 25,500 के स्तर के नीचे जा फिसला।

सेसेंक्स 83,536.08 पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगभग 87 अंक गिरकर 83,625 के लेवल पर खुला और 83,781.36 का हाई बनाने के बाद अंत में 176.43 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 83,536.08 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सूचकांक 330.23 अंकों की गिरावट से 83,382.28 तक जा फिसला था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 17 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 13 हरे निशान पर बंद हुए।

निफ्टी में 46.40 अंकों की कमजोरी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 25,514 के लेवल पर खुला और अंत में 46.40 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,476.10 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 28 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि 22 लाभ में रहे। इस गिरावट के बावजूद स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत की अच्छी बढ़त देखने को मिली तो बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.05 प्रतिशत तक गिर गया।

श्रीराम फाइनेंस में सर्वाधिक 1.81 प्रतिशत की तेजी

निफ्टी से जुड़ी कम्पनियों में श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक ने सर्वाधिक 1.81 प्रतिशत की तेजी देखी। इसके बाद बजाज फाइनेंस में 1.4 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में 1.29 प्रतिशत, कोल इंडिया लिमिटेड में 1.21 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट्स में 0.95 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं एचसीएलटेक में दो प्रतिशत की गिरावट देखी गई जबकि टाटा स्टील में 1.84 प्रतिशत, हिंडाल्को में 1.7 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल में 1.27 प्रतिशत और टेक महिंद्रा में 1.26 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद निफ्टी एफएमसीजी सेक्टर में 0.80 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली। इसके बाद निफ्टी कैपिटल मार्केट में 0.72 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 0.56 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.38 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई।

इसके उलट निफ्टी रियल्टी में 1.49 प्रतिशत की गिरावट देखी गई निफ्टी मेटल में 1.40 प्रतिशत की गिरावट, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.25 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.78 प्रतिशत और निफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर में 0.65 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code