यूपी : फिरोजाबाद में शातिर चोर अपनी शादी के दिन ही गिरफ्तार, बैंक एटीएम काटने में एक्सपर्ट
फिरोजाबाद, 7 फरवरी। फिरोजाबाद शहर की उत्तर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार कर हवालात की सैर करा दी है, जिसकी आज ही शादी होने वाली थी। शातिर किस्म का यह चोर बैंक एटीएम काटने में एक्सपर्ट है। दिलचस्प तथ्य यह है कि एटीएम काटकर ही वह शादी के लिए पैसे भी इकट्ठे कर रहा था। पुलिस ने इसे रंगे हाथों पकड़ा और मंगलवार को जेल भेज दिया।
ऑर्चिड ग्रीन सोसाइटी में किराए के मकान में रह रहा था आरोपित आकाश गुप्ता
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपित का नाम आकाश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अशोक गुप्ता निवासी विभव नगर थाना उत्तर है। फिलहाल अभी यह टूंडला थाना क्षेत्र के ऑर्चिड ग्रीन सोसाइटी में 18,000 रुपये प्रति माह का किराए पर मकान लेकर रह रहा था।
6 दिनों के भीतर तीसरी बार एटीएम काटने की कोशिश में धरा गया
एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त ने गत दो फरवरी की रात में जलेश्वर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम गैस कटर से काटने का प्रयास किया था। इसके बारे में थाने पर एफआईआर दर्ज भी दर्ज थी। इसके बाद आकाश ने चार फरवरी को भी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काटने का प्रयास किया था। इसी क्रम में मंगलवार को विभव नगर स्थित हिताची एटीएम काटने का प्रयास करते समय मुखबिर की सूचना पर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए 27 वर्षीय आरोपित के कब्जे से गैस कटर, एलपीजी सिलेंडर के अलावा एक काले रंग की स्प्रे भी बरामद हुई है, जिसे एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर वह छिड़कता था। आकाश को जिस समय उसे जेल भेजा जा रहा था, उस समय उसके हाथ में कंगन भी बंधा था। पूछताछ में एसपी सिटी ने बताया कि आकाश की आज ही शादी होने वाली थी।