1. Home
  2. हिंदी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति की अंतिम विदाई में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति की अंतिम विदाई में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति की अंतिम विदाई में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

0
Social Share

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज ईरान की यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के दौरान वे राजकीय कार्यक्रम में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्‍दुल्लाहियान तथा अन्‍य ईरानी अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इन सभी की 19 मई को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।

भारत में भी 21 मई को रखा गया राष्ट्रीय शोक

इससे पहले राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ईरान की सरकार और जनता के प्रति संवेदना व्यक्त की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी मंगलवार को नई दिल्‍ली में ईरान के दूतावास गए और भारत की संवेदना प्रकट की। भारत में 21 मई को एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया।
गुरुवार को मशहद में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

वहीं हेलिकॉप्टर हादसे में दिवंगत ईरान के राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार पवित्र शहर मशहद में गुरुवार को होगा। उससे पहले दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम दर्शन के लिए तबरेज शहर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनके पार्थिव देह की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। उन्हें गुरुवार दोपहर पवित्र शहर मशहद में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। ईरान में सोमवार को पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code