1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा, स्वास्थ्यगत कारणों का दिया हवाला
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा, स्वास्थ्यगत कारणों का दिया हवाला

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा, स्वास्थ्यगत कारणों का दिया हवाला

0
Social Share

नई दिल्ली, 21 जुलाई। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार की रात अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को प्रेषित अपने त्यागपत्र में स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला दिया है। जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए मैं भारत के उप राष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।’ राष्ट्रपति को लिखे गए त्यागपत्र में धनखड़ ने महामहिम का आभार जताया है।

जगदीप धनखड़ का राष्ट्रपति को प्रेषित त्यागपत्र इस प्रकार है –

सम्माननीय राष्ट्रपति जी,

‘स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सकीय परामर्श का पालन करने हेतु, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(क) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।’

‘मैं महामहिम राष्ट्रपति जी का अपनी गहरी कृतज्ञता के साथ धन्यवाद करता हूं — भारत की माननीय राष्ट्रपति द्वारा मेरे कार्यकाल के दौरान जो अडिग समर्थन और अत्यंत सौहार्दपूर्ण कार्य संबंध बनाए रखे गए, वह मेरे लिए अत्यंत सराहनीय रहे।’

‘मैं माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रतिष्ठित केंद्रीय मंत्रिपरिषद का भी आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री जी का सहयोग और समर्थन अमूल्य रहा, और उनके साथ कार्य करते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा। सभी माननीय सांसदों से मुझे जो स्नेह, विश्वास और अपनत्व मिला, वह मेरे स्मृति-पटल पर सदैव अंकित रहेगा। मैं इस महान लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति के रूप में जो अनुभव और अंतर्दृष्टियाँ प्राप्त कर सका, उसके लिए मैं अत्यंत आभारी हूं।’

‘भारत की असाधारण आर्थिक प्रगति और इस ऐतिहासिक कालखंड में हुई अभूतपूर्व विकास यात्रा का साक्षी बनना और उसमें सहभागी होना मेरे लिए गर्व और संतोष का विषय रहा है। अपने राष्ट्र के इतिहास के इस रूपांतरणकारी युग में सेवा करना मेरे लिए सच्चे अर्थों में सम्मान रहा। जैसे ही मैं इस प्रतिष्ठित पद से विदा लेता हूं, मैं भारत के वैश्विक उत्थान और अद्भुत उपलब्धियों पर गर्व से भर जाता हूं और उसके उज्ज्वल भविष्य में मेरा विश्वास अडिग है।’

6 अगस्त, 2022 को ली थी उप राष्ट्रपति पद की शपथ

उल्लेखनीय है कि धनखड़ ने तीन वर्ष पहले छह अगस्त को देश के 14वें उप राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। यानी धनखड़ का कार्यकाल पूरा होने में अभी दो साल बाकी थे। उप राष्ट्रपति बनने से पहले धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। इसके अलावा वह 1989 से 1991 तक झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे। वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में वह केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं।

जगदीप धनखड़ का जन्म राजस्थान के झुंझुनू जिले में 18 मई, 1951 को हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा गांव में ही हुई। बाद में वह पढ़ने के लिए चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल चले गए। सेना में अफसर बनने के लिए एनडीए में उनका चयन हो गया था। इसके बाद भी उन्होंने आगे पढ़ाई करने का रास्ता चुना। राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक करने केबाद उन्होंने कानून की पढ़ाई की। जयपुर में रहकर उन्होंने लंबे समय तक वकालत की।

मार्च में हृदय संबंधी दिक्कत के चलते एम्स में भर्ती हुए थे

गौरतलब है कि इसी वर्ष मार्च में जगदीप धनखड़ को एम्स में भर्ती कराया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार हृदय संबंधी दिक्कत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की थी। अहम तथ्य यह है कि सोमवार से ही संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है। यानी इस सत्र में राज्यसभा के सभापति की कमी खलने वाली है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code