1. Home
  2. हिंदी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. जी-20 सम्मेलन के लिए वाराणसी फिर तैयार, विकास मंत्रियों की बैठक आज से, विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे
जी-20 सम्मेलन के लिए वाराणसी फिर तैयार, विकास मंत्रियों की बैठक आज से, विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे

जी-20 सम्मेलन के लिए वाराणसी फिर तैयार, विकास मंत्रियों की बैठक आज से, विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे

0
Social Share

वाराणसी, 10 जून। देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी दो माह में दूसरी बार G20 देशों के सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है। बीते अप्रैल में एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की पहली तीन दिवसीय जी-20 बैठक हुई थी और अब काशी नगरी में 11 से 13 जून तक G20 डेवलपमेंट मिनिस्टर्स की मीटिंग होने जा रही है।

बैठक की शुरुआत में पीएम मोदी विशेष वीडियो संबोधन देंगे

भारत की अध्यक्षता में G20 विकास मंत्रियों की इस बैठक में दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले देशों का मंत्री समूह शहरी विकास पर मंथन करेगा। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष वीडियो संबोधन देंगे।

बैठक में दो मुख्य सत्र शामिल होंगे

विकास मंत्रियों की बैठक में इन देशों के बीच कूटनीतिक संबंध मजबूत होगा। जी-20 देशों के विकास मंत्री अपने-अपने देशों के विकास मॉडल और तकनीक का आदान प्रदान करेंगे। बैठक में दो मुख्य सत्र शामिल होंगे – पहला ‘बहुपक्षवाद : एसडीजी की दिशा में त्वरित प्रगति के लिए सामूहिक काररवाई’ और दूसरा ‘हरित विकास : एक जीवन शैली (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) दृष्टिकोण’।

जयशंकर चार दिनों तक वाराणसी में रहेंगे

इस बीच बैठक का नेतृत्व के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर शनिवार की शाम चार दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ गए। बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान विदेश मंत्री ने जिलाधिकारी से तैयारियों के बाबत भी जानकारी प्राप्त की। ताज होटल पूछने पर विदेश मंत्री का परंपरागत तरीके से टीका लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

काशी को आकर्षक तरीके से सजाया गया है

तीन दिवसीय जी-20 कार्यक्रम के लिए काशी को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। शहर के प्रमुख सड़क, चौराहा/तिराहा, भवनों, पार्को आदि की आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटिंग कर सजाया गया हैं। सड़कें नीट एंड क्लीन दिखायी दे रही हैं। सड़कों पर पशु-पंछियों के मॉडल बनाए गए हैं। ऑर्नामेंटल टॉवर्स से जगमग, रंग-बिरंगी तस्वीरें से सजे अपने शहर को देख लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

विदेशी मेहमान गंगा आरती में भी शामिल होंगे

मेहमानों की मेहमाननवाजी के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। लगभग 200 प्रतिनिधियों को दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक, वाराणसी की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की एक झलक प्रदान करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनियां और भ्रमण भी आयोजित किए गए हैं। अतिथियों के स्वागत सम्मान में प्रदेश सरकार की ओर से 11 जून को रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा जबकि क्रूज के जरिए गंगा आरती में भी विदेशी अतिथि शामिल होंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code